रांची : कृषि, पशुपालन और सहकारिता विभाग की मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने गुरुवार को नामकुम के सिदरौल स्थित राज्य सहकारी लाह क्रय-विक्रय एवं आहरण संघ सीमित के लाह कारखाना का निरीक्षण किया. झास्कोलैम्पफ की ओर से संचालित विभिन्न गतिविधियों , प्राथमिक लाह परिष्करण ईकाई, लैक सीलिंग स्टिक उत्पादन की जानकारी ली .
निरीक्षण के दौरान मंत्री को प्रबन्ध निदेशक, झास्कोलैम्पफ की ओर से बताया गया कि गत दो वर्षों में लगभग 2000 लाह कृषकों को वैज्ञानिक पद्धति से लाह की खेती एवं लाह मूल्य संवर्द्धन (प्राथमिक परिष्करण) का प्रशिक्षण प्रदान कराया गया है. साथ ही लाह कृषकों को 90प्रतिशत अनुदान पर लाह बीहन एवं लाह खेती में प्रयुक्त होनेवाले टूल-कीट्स उपलब्ध कराया जाता है. राज्य में निर्वाचन प्रयोजनार्थ लैक सीलिंग स्टिक की आपूर्ति 12 जिलों में की गयी. उनके जरिये यह भी बताया गया कि 312 लैम्पस, पैक्स, व्यापार मंडल एवं प्राथमिक लाह उत्पादक सहयोग समितियों, झास्कोलैम्पफ से सम्बद्ध है. समीक्षा के क्रम में यह भी बताया गया कि राज्य में मुख्यतः नौ जिले रांची , खूंटी, सिमडेगा, गुमला, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसांवा, लातेहार, पलामू एवं गढ़वा में कुसुम, बैर, पलास एवं सेमियालता वृक्षों पर लाह की खेती की जाती है. वर्तमान में बाजार दर न्यूनतम समर्थन मूल्य (कुसुमी लाह 275 रूपये प्रति किलोग्राम, रंगीनी लाह 200 रूपये प्रति किलोग्राम) से काफी ज्यादा होने के कारण लाह कृषकों से लाह का आहरण संभव नहीं हो पा रहा है.
इस क्रम में मंत्री ने निर्देश दिया कि राज्य और राज्य से बाहर लैक सीलिंग स्टिक की आपूर्ति के लिए कैबिनेट संलेख तैयार करें ताकि राज्य के लाह उत्पादक किसानों को ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचाया जा सके. झास्कोलैम्पफ के जरिये संचालित लाह कारखाना और प्रशिक्षण गतिविधियों में भी सुधार लाने एवं लाह आधारित उत्पादों के विपणन के लिए क्रेता-विक्रेता सम्मेलन, संस्थागत विपणन के लिए कम्पनी के साथ एकरारनामा करने का भी मंत्री ने निर्देश दिया . साथ ही लाह कारखाना, सिदरौल में स्कूल एवं कॉलेज के छात्रों को भ्रमण कराकर उन्हें लाह उत्पाद एवं उसके परिसंस्करण की जानकारी दी जाए. मंत्री ने लाह कारखाना परिसर में हो रहे निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया और जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया .