रांची : नामकुम स्थित लोवाडीह में रविवार को दिशोम गुरु शिबू सोरेन के बड़े पुत्र दिवंगत दुर्गा सोरेन की आदमकद प्रतिमा का अनावरण कल्याण मंत्री चंपई सोरेन ने किया. दिवंगत दुर्गा सोरेन की 55 वीं जयंती समारोह का आयोजन स्व. दुर्गा सोरेन स्मारक समिति के बैनर तले आयोजित हुआ. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कल्याण मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन की मार्ग पर चलने वाले दुर्गा सोरेन आज हमारे बीच नहीं है.
हम न डरेंगे और ना ही भागेंग
शिबू सोरेन की आग में तपकर दुर्गा सोरेन बड़े हुए थे. उन्होंने झारखंड आंदोलन में अहम भूमिका निभायी. वह झारखंडियों के मान-सम्मान और हक-अधिकार के प्रतीक थे. आज उनकी कमी महसूस होती है जो काम 18-20 सालों में विपक्ष वाले नहीं कर पाये. वह सारे काम हमारे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कर रहे हैं. हमारी सरकार के काम भाजपा वालों को हजम नहीं हो रहा है. हर समय हमारी सरकार को अस्थिर और गिराने की साजिश की जा रही है. लेकिन हम और हमारे कार्यकर्ता दिशोम गुरु शिबू सोरेन और दुर्गा सोरेन के मार्ग पर चलने वाले लोग हैं. हम न डरेंगे और ना ही भागेंग. जरूरत पड़ी तो फिर से तीर-धनूष निकाल कर चल पड़ेंगे.
सीएम हेमंत जी-20 की बैठक में जाने के कारण उपस्थित नहीं सके
दुर्गा सोरेन की पत्नी और विधायक सीता सोरेन ने कहा कि यह काम बहुत पहले हो जाना चाहिए था, मगर उस समय हमारी सरकार नहीं थी. मुख्यमंत्री और नगर विकास मंत्री हेमंत सोरेन के सौजन्य से दुर्गा सोरेन की आदमकद प्रतिमा लग गई है. यह काफी हर्ष का विषय है. सीएम हेमंत जी-20 की बैठक में जाने के कारण उपस्थित नहीं सके. लेकिन उनका योगदान और स्मारक समिति का योगदान झामुमो कार्यकर्ता कभी भुला नहीं पाएंगे.