सभी योग्य लाभुकों का राशन कार्ड बनाया जा रहा है: बन्ना गुप्ता
रांची : रांची के नामकुम प्रखंड प्रांगण में द्वितीय छमाही सोना-सोबरन धोती साड़ी योजना का शुभारंभ मंगलवार को खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले के मंत्री बन्ना गुप्ता ने किया.
मौके पर बन्ना गुप्ता ने कहा कि सभी राशन कार्डधारी को धोती साड़ी लूंगी से आच्छादित किया जा रहा है, सभी योग्य लाभुकों का राशन कार्ड बनाया जा रहा है.
इस अवसर पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी की ओर से बताया गया कि रांची जिला अंतर्गत 416939 पात्र गृहस्थ परिवार (गुलाबी कार्ड), 101933 अंत्योदय परिवार (गुलाबी कार्ड) एवं 45623 ग्रीन कार्डधारी हैं. इसमें नामकुम प्रखंड में 22985 पात्र गृहस्थ परिवार (गुलाबी कार्ड), 3698 अंत्योदय परिवार (पीला कार्ड), 1875 ग्रीन कार्ड धारी हैं. सोना-सोबरन धोती साड़ी योजना के तहत जन वितरण प्रणाली दुकानदार के जरिये लाभुक से प्रति वस्त्र 10 रुपया प्राप्त किया जाता है. इसमें जन वितरण प्रणाली दुकानदारों को देय कमीशन एक रूपया प्रति वस्त्र एवं वस्त्रों के प्रखंड मुख्यालय से वितरण स्थल तक परिवहन जे लिए प्रति वस्त्र दो रूपये की दर से कुल तीन रुपया प्रति वस्त्र संबंधित जन वितरण प्रणाली दुकानदार अपने पास रखते हुए शेष राशि सात रुपए प्रति वस्त्र, वितरण के 15 दिन के अंदर जिला आपूर्ति पदाधिकारी के माध्यम से सरकारी कोष में जमा करना होता है.
इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख आशा कच्छप, पंचायत समिति सदस्य, सुषमा हेंब्रम, टाटीसिल्वे की मुखिया नूतन पाहन, विधायक प्रतिनिधि माधव कच्छप, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी मोनी कुमारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सौरभ सिन्हा, महिला प्रसार पदाधिकारी रेणु कुमारी, समीउल्लाह खान, विनोद साहू, शरीफ अंसारी जन वितरण प्रणाली दुकानदार तथा नामकुम प्रखंड के कर्मी उपस्थित थे.