रांची : मॉर्निंग ग्रुप के तत्वावधान में खेले जा रहे मौलाना अबुल कलाम आज़ाद बैडमिंटन टूर्नामेंट का फाइनल जीत मिमशाद और इरशाद की जोड़ी बनी चैंपियन. पिछले साल के उप विजेता डॉ शीरान अली और उनके जोड़ीदार असजद खान ने शानदार शुरुआत करते हुए लगातार बढ़त बनाए रखी दूसरी तरफ मिमशाद और इरशाद की जोड़ी अपनी ऊर्जा बचाए रखा पहला सेट गंवाने के बाद मिमशाद और इरशाद की जोड़ी दूसरे संघर्ष पूर्ण सेट में वापसी करते हुए मैच को तीसरे सेट में पहुंचा दिया, जबकि डॉ शीरान और असजद की जोड़ी दूसरे सेट में ही मैच खत्म करने की पूरी कोशिश की लेकिन एक चूक मैच को तीसरे और निर्णायक सेट में पहुंचा दिया, तीसरे सेट के मैच शुरू होते ही मिमशाद और इरशाद की जोड़ी बढ़त बनाना शुरू किया.
जबकि डॉ शीरान और असजद की जोड़ी भी मैच में वापसी करने की पूरी कोशिश की लेकिन युवा जोश के आगे डॉ शीरान और असजद की एक न चली और तीसरा सेट मिमशाद और इरशाद ने जीत कर ट्रॉफी अपने नाम किया. इसके पूर्व आज पहले तीसरे और चौथे स्थान के लिए हुए मैच में सुशांत देव और परवेज़ खान की जोड़ी ने अतीक अहमद कुस्सु और पार्टनर यूनुस खान को सीधे दो सीटें में हरा कर तीसरा स्थान हासिल किया.
इस मौके पर आज के मुख्य अतिथि सरफराज अहमद ने विजेता जोड़ी को ट्रॉफी देकर उनका हौसला बढ़ाया वहीं विशिष्ट अतिथि शाह उमैर, मो आफताब, अनवर खान, पूर्व विधायक जय प्रकाश गुप्ता, समाज सेवी सह मॉर्निंग ग्रुप के सरपरस्त विजय साहू, मुख्य सरपरस्त मोहम्मद हलीमुद्दीन, अध्यक्ष अकिल उर रहमान ने तमाम खिलाड़ियों को मेडल और ट्रॉफी देकर उनका हौसला बढ़ाया जबकि मुख्य रेफरी हसन सैफी प्रिंस ने अपने सहयोगी, निशात अनवर, नन्हू भाई, कफील खान के साथ सफलतापूर्वक मैच करवाया, टूर्नामेंट को सफल बनाने में टूर्नामेंट कमिटी के कन्वेनर नेहाल अहमद,मुस्तकीम आलम,इक़बाल अंसारी, कैसर खान और सचिव एजाज़ आलम योगदान रहा.