रांची : गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा कृष्णा नगर कॉलोनी में आज 22 मई,बुधवार को श्री गुरु अमरदास जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर दसवीं एवं 12वीं बोर्ड की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले समाज के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया. सीबीएसइ 12वीं बोर्ड की परीक्षा में समाज के अनीश अरोड़ा को 97.4%, ऐश्वर्य तलेजा को 96%, लवीश जुनेजा को 95% तथा आईसीएसइ की 10वीं बोर्ड परीक्षा में योग्य घई को 96% तथा अर्पित मुंजाल को 96% प्राप्त होने पर गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा में श्री गुरु अमरदास जी के प्रकाश पर्व के मौके पर आज सुबह आठ बजे से सजाए गए दीवान में सत्संग सभा के अध्यक्ष द्वारका दास मुंजाल एवं सचिव अर्जुन देव मिढ़ा ने सरोपा ओढ़ाकर तथा मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया.
सत्संग सभा के सचिव अर्जुन देव मिढ़ा ने सभी मेघावी छात्रों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी.सभा के अध्यक्ष द्वारका दास मुंजाल ने समाज के सभी बच्चों से पढ़ाई में खूब मेहनत करने एवं रोजाना गुरुद्वारा साहिब में आकर माथा टेक कर श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का आशीर्वाद प्राप्त करने को कहा.दीवान की समाप्ति के पश्चात सभा द्वारा गुरु का अटूट लंगर भी चलाया गया.
सम्मान समारोह में गुरुनानक सेवक जत्था के मनीष मिड्डा, पंकज मिड्डा, उमेश मुंजाल, रमेश तेहरी,कमल धमीजा, अजय मुंजाल, आशु मिड्डा कमल मुंजाल, नवीन मिड्डा एवं पवनजीत सिंह खत्री की विशेष भागीदारी रही.