CM हेमंत सोरेन से मिले पंजाबी-हिंदू बिरादरी दशहरा कमेटी के सदस्य, रावण दहन कार्यक्रम का दिया निमंत्रण

Ranchi : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आज पंजाबी-हिंदू बिरादरी दशहरा कमेटी, मोरहाबादी और दुर्गा पूजा एवं रावण दहन समिति, अरगोड़ा के प्रतिनिधिमंडल ने शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को आगामी 2 अक्टूबर को मोरहाबादी मैदान और अरगोड़ा में आयोजित होने वाले रावण दहन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में परिवार सहित शामिल होने का आमंत्रण दिया।
मुख्यमंत्री ने आमंत्रण के लिए प्रतिनिधिमंडल का आभार जताया और कहा कि विजयादशमी का यह पर्व न केवल धार्मिक आस्था से जुड़ा है, बल्कि सामाजिक एकता और भाईचारे का प्रतीक भी है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन समाज में सौहार्द और समरसता का वातावरण बनाते हैं।
मुख्यमंत्री ने आयोजकों को कार्यक्रम की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं और राज्यवासियों के सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।
इस मौके पर पंजाबी-हिंदू बिरादरी दशहरा कमेटी, मोरहाबादी के अध्यक्ष सुधीर उग्गल, पूर्व अध्यक्ष राजेश खन्ना, महासचिव राजेश मेहरा, वरीय उपाध्यक्ष रणदीप आनंद, तथा अरगोड़ा समिति के अध्यक्ष पंकज कुमार साहू, कोषाध्यक्ष नरेंद्र प्रसाद साहू, उपाध्यक्ष पंचानंद कुमार, कंचन साहू और रवि साहू उपस्थित थे।
