रांची : अग्रवाल सभा रांची के द्वारा एवं अर्थ पॉलीक्लिनिक एंड डायग्नोस्टिक्स के सहयोग से 10 सितंबर दिन रविवार को प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक महाराजा अग्रसेन भवन अग्रसेन पथ में मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया है.
परामर्श शुल्क मात्र तीन सौ रुपये
अग्रवाल सभा के मंत्री मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि इस स्वास्थ्य जांच शिविर में डॉ राजीव रंजन लाल, डॉ ए. चंद्रा, डॉ कुमार शुभम, डॉक्टर के. अमन, डॉ अर्पणा सरदार उपस्थित रहेंगे. इन सभी चिकित्सकों द्वारा जनरल इलाज, शुगर, बीपी, थायराइड, स्कीन, वृद्धावस्था रोग प्रसूति एवं स्त्री रोग एवं अन्य बीमारियों का इलाज किया जाएगा. डॉक्टर के परामर्श से लगभग पच्चीस सौ रुपया का विभिन्न रोगों का जांच निःशुल्क किया जाएगा. परामर्श शुल्क मात्र तीन सौ रुपया रखा गया है.
जरूरतमंद अति शीघ्र रजिस्ट्रेशन कराकर शिविर का लाभ ले सकते हैं
स्वास्थ्य जांच शिविर के संयोजक मनोज कुमार ढांढनिया एवं पवन कुमार कनोई ने बताया है कि स्वास्थ्य जांच शिविर हेतु रजिस्ट्रेशन महाराजा अग्रसेन भवन में तथा अर्थ पॉलीक्लिनिक एंड डायग्नोस्टिक्स सेवा सदन पथ मे करा सकते हैं. कैंप में रजिस्ट्रेशन कराने वाले व्यक्तियों का ही इलाज किया जाएगा. जरूरतमंद अति शीघ्र रजिस्ट्रेशन कराकर शिविर का लाभ प्राप्त कर सकते हैं. उक्त जानकारी अग्रवाल सभा के प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय सर्राफ ने दी है.