बहावलपुरी प्रीमियर क्रिकेट लीग सीजन 7 का मेगा ऑक्शन संपन्न, कुणाल बने टूर्नामेंट के सबसे महंगे खिलाड़ी

खेल झारखण्ड

रांची : बहावलपुरी प्रीमियर क्रिकेट लीग सीजन 7 का मेगा ऑक्शन 12 मई को हुआ. ऑक्शन की शुरुआत शाम 6.40 बजे कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित गुरुनानक भवन परिसर में हुई. सीए पंकज मक्कड़ ने हर्षित गोयल,अमीषा मिढ़ा एवं दीपाली अरोड़ा के सहयोग से एक्शन की प्रक्रिया संपन्न कराई. एक्शन में कुल 80 खिलाड़ियों पर विभिन्न टीमों द्वारा बोली लगाई गई, जिसमें रांची सनराइजर्स की टीम ने कुणाल मादन पोतरा पर सबसे महंगी बोली लगाकर उसे अपनी टीम के लिए रिटेन किया. इस ऑक्शन की प्रक्रिया में उपलब्ध कराई गई पावर प्ले,बॉल आउट और फ्री हिट लाइफलाइन का सभी टीम ओनर्स ने सूझबूझ से उपयोग किया.ऑक्शन के दौरान सभी टीम ओनर्स एवं खिलाड़ियों के लिए संस्था द्वारा नाश्ते एवं सॉफ्ट ड्रिंक की व्यवस्था की गई .ऑक्शन की समाप्ति के बाद डिनर भी चलाया गया. ऑक्शन की प्रक्रिया रात 10:45 बजे समाप्त हुई.

संस्था के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि टूर्नामेंट में कुल 128 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जिसमें से 48 खिलाड़ियों को सभी टीम ओनर्स को रिटेन करना था और बाकी बचे 80 खिलाड़ियों पर बोली लगाई गई. यह टूर्नामेंट कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित दयालबाग में 25 मई से 2 जून तक चलेगा. संस्था द्वारा सीनियर खिलाड़ियों के टूर्नामेंट के अलावा जूनियर खिलाड़ियों जिसकी आयु सीमा 8 वर्ष से 14 वर्ष है का टूर्नामेंट भी आयोजित किया गया है जो साथ-साथ चलेगा.जूनियर एवं सीनियर दोनों टूर्नामेंट का फाइनल 2 जून रविवार को होगा.

आयोजन में बहावलपुरी पंजाबी समाज के संरक्षक डॉक्टर सतीश मिढ़ा, अध्यक्ष ललित किंगर, सचिव अश्विनी सुखीजा, नरेश पपनेजा, किशोरी पपनेजा, कामराज खत्री, समीर काठपाल, मुकेश बजाज, प्रमोद चूचरा, आशीष दुआ, सोनू पपनेजा, मोहन खीरबाट, जितेंद्र मुंजाल, लक्ष्मण दास मिढ़ा, विजय किंगर, रमेश गिरधर, महेश कुक्कड़, निखिल गिरधर, कौशिक अरोड़ा एवं आकाश कुक्कड़ की विशेष सक्रियता रही.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *