रांची : झारखंड राज्य खुदरा व्यवसाय संघ की कार्यसमिति की बैठक में ट्रेड लाइसेंस की प्रक्रिया को सरल बनाने की मांग की गयी. बैठक में व्यापार से संबंधित कठिनाइयों पर विचार विमर्श किया गया. महामंत्री योगेंद्र प्रसाद पोद्दार और मंत्री संजय पोद्दार ने कहा कि संघ का एक प्रतिनिधिमंडल नगर आयुक्त से मिलकर ट्रेड लाइसेंस में हो रही परेशानियों के समाधान को लेकर बातचीत करेगा.
ट्रेड लाइसेंस देने की प्रक्रिया को सरल बनाने की मांग
संघ ने ट्रेड लाइसेंस देने की प्रक्रिया को सरल बनाने की मांग की. इस बाबत कहा गया कि अधिकांश दुकान किराए पर है. मकान मालिक द्वारा होल्डिंग नंबर नहीं देने के कारण उन दुकानदारों को नगर निगम लाइसेंस देने में आनाकानी करता है.
विभागों में निरीक्षकों की संख्या बढ़ाई जाए
उन्होंने कहा कि रांची जिला में माप तौल विभाग एवं फूड सेफ्टी में कर्मचारियों के अभाव में दुकानदारों को लाइसेंस नहीं मिल पाता है. इन विभागों में निरीक्षकों की संख्या बढ़ाई जाए. बैठक में दीपक अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, नवल किशोर प्रसाद, श्याम अग्रवाल, संजय अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में दुकानदार उपस्थित थे.