रांची : मारवाड़ी सहायक समिति कार्यकारिणी सदस्यों की एक बैठक समिति कार्यालय मारवाड़ी भवन मे समिति के अध्यक्ष अशोक नारसरिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई. इस बैठक में समिति द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई एवं भावी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गयी. बैठक मे सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रसिद्ध जगन्नाथपुर रथ यात्रा मेला में समिति की पूर्ण सहभागिता रहेगी.
संजय सर्राफ एवं मनीष लोधा रथ मेला के प्रभारी नियुक्त
इस हेतु इस वर्ष समिति के प्रवक्ता संजय सर्राफ एवं मनीष लोधा को जगन्नाथपुर रथ मेला का प्रभारी नियुक्त किया गया, समिति के सचिव कौशल राजगढ़िया ने कहा कि समिति की स्थापना वर्ष 1913 के समय से ही समिति जगन्नाथपुर रथ- यात्रा मेला में अपना भरपूर योगदान देते आ रहा है. जिसमें प्रमुख रूप से इस बर्ष भी दिनांक 19 जून दिन सोमवार को संध्या 4 बजे नेत्र उत्सव में भगवान का पुष्प का श्रृंगार एवं प्रसाद(मालपुआ) का भोग वितरण किया जाएगा.
संपूर्ण मंदिर परिसर में फूलों का अलौकिक श्रृंगार होगा
20 जून दिन मंगलवार रथ यात्रा के दिन संपूर्ण मंदिर परिसर में फूलों का अलौकिक श्रृंगार, रथ का श्रृंगार होगा, महाभोग लगाया जाएगा (जिसमें बुंदिया भुजिया पेड़ा, मीठा पुलाव रहता है) साउंड एंव लाइट की व्यवस्था की जाएगी. तथा विष्णु सहस्त्रनाम के पाठ का आयोजन एवं 251किलो बुंदिया का भोग लगाया जाएगा व प्रसाद का वितरण किया जाएगा. साथ ही आने वाले श्रद्धालु भक्तों के लिए शिविर में चना एवं पानी की व्यवस्था की जाएगी.
मारवाड़ी भवन, मुक्तिधाम, व्यायामशाला, गोविंद भवन को सुविधायुक्त करने का निर्णय
बैठक में मारवाड़ी सहायक समिति द्वारा संचालित मारवाड़ी भवन, मुक्तिधाम, व्यायामशाला, गोविंद भवन, सहित अन्य बातों पर विस्तृत चर्चा की गयी एवं इसे और अधिक सुविधायुक्त एवं बेहतर करने का निर्णय लिया गया. बैठक में कोषाध्यक्ष कमल जैन में समिति का आय-व्यय का ब्यौरा पेश किया.
संचालन सचिव कौशल राजगढ़िया ने किया
बैठक का संचालन सचिव कौशल राजगढ़िया ने व धन्यवाद- ज्ञापन उपाध्यक्ष सुरेश जैन ने किया. बैठक में ललित पोद्दार, प्रदीप राजगढ़िया, मनोज चौधरी, सुरेश जैन, अशोक पुरोहित, प्रेम मित्तल, कमल जैन, आनंद जालान, सुनील केडिया, राम बांगड़, निर्मल बुधिया, कमल खेतावत, मनोज रूईया, मनीष लोधा, संजय सर्राफ, अजय खेतान, अशोक लाठ, प्रमोद बगरिया, प्रकाश नाहटा, रमन बोडा सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित थे. उक्त जानकारी मारवाड़ी सहायक समिति के प्रवक्ता संजय सर्राफ ने दी.