रांची : उद्योग विभाग के उच्चाधिकारियों और चेंबर की बैठक में उद्योग सचिव, उद्योग निदेशक के अलावा जियाडा के सभी रिजनल डायरेक्टर की उपस्थिति में स्टेकहोल्डर्स के साथ सीधा संवाद किया गया. राज्य में नये निवेश को बढ़ावा देने के साथ वैसे निवेशक जो पहले से झारखंड में निवेश किये हुए हैं, उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए सरकार प्रतिबद्ध है.
निवेशकों के लिए नयी औद्योगिक व प्रोत्साहन नीति बनी : वंदना डाडेल
उद्योग सचिव श्रीमती वंदना डाडेल ने कहा कि झारखंड में निवेशकों को प्राथमिकता देने के उद्देश्य से राज्य में नई औद्योगिक एवं प्रोत्साहन नीति बनाई गई है. सरकार की कोशिश है कि सिंगल विंडो सिस्टम के तहत सभी निवेशकों के आवेदन को ससमय निष्पादित किया जाय. उन्होंने कहा कि राज्य में उद्योगों की स्थापना के लिए लंबित आवेदनों को खत्म करना विभाग और सरकार की प्राथमिकता है.
चैंबर अध्यक्ष बोले- उद्योग विभाग और स्टेकहोल्डर्स का सीधा संवाद हो
चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने कहा कि राज्य के औद्योगिक विकास के लिए जरूरी है कि उद्योग विभाग और स्टेकहोल्डर्स का सीधा संवाद हो. हम राज्य के विकास से जुडी सरकार की हर नीतियों के क्रियान्वयन हेतु प्रतिबद्ध हैं, आवश्यक है कि उद्योग विभाग द्वारा भी हमें विकासशील नीतियों में सहभागी बनाया जाय और संवाद की इस कड़ी को जारी रखा जाय.
जियाडा की लैंड एलॉटमेंट पद्धति में संशोधन की आवश्यकता
साथ ही उन्होंने जियाडा द्वारा लैंड एलॉटमेंट पद्धति में संशोधन की आवश्यकता, औद्योगिक क्षेत्र में आवंटित भूमि पर कब्जा में परेशानी, सब्सिडी के रिम्बर्समेंट में समस्या, डेट ऑफ प्रोडक्शन सर्टिफिकेट के मिलने में विलंब, राजस्व संग्रह में वृद्धि के साथ ही रोजगार सृजन हेतु बंद पडे खदानों को जल्द चालू करने तथा सिंगल विंडो सिस्टम के पूर्णरूपेण कार्यरत नहीं रहने के कारण हो रही समस्याओं से अवगत कराया.
चैंबर ने उद्यमियों की समस्याओं पर ज्ञापन भी सौंपा
राज्य के उद्यमियों की ओर से प्राप्त समस्याओं का संकलन कर झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा उद्योग सचिव को ज्ञापन भी सौंपा गया. उद्योग उप समिति के चेयरमैन बिनोद अग्रवाल और उद्यमी अजय भंडारी ने संयुक्त रूप से कहा कि उद्योग विभाग को बाहरी निवेशकों को प्राथमिकता देने के बजाय स्थानीय उद्यमियों को प्रोत्साहित करने की पहल करनी चाहिए क्योंकि हम ही रियल इन्वेस्टर्स हैं. जब पूर्व से स्थापित उद्योगों की हालत ठीक होगी, तब नये निवेश स्वतः ही आयेंगे.
उद्यमियों के प्रोत्साहन के लिए हर स्तर पर कार्रवाई की जायेगी
उद्योग निदेशक जितेंद्र कुमार सिंह ने आश्वस्त किया कि राज्य के उद्यमियों के प्रोत्साहन हेतु उद्योग विभाग द्वारा हर स्तर पर कार्रवाई की जायेगी. यह भी अवगत कराया कि एडवांटेज झारखण्ड पोर्टल के माध्यम से सिंगल विंडो सिस्टम से ही उद्योग विभाग से जुडे सारे क्लियरेंसेस समयबद्ध रूप से क्लियर किये जा रहे हैं जिसकी रियल टाइम मॉनिटरिंग की जा सकती है.
उद्योग सचिव बोलीं- आपसी समन्वय से समस्याओं का होगा निष्पादन
उद्योग सचिव श्रीमती वंदना डाडेल ने सभी समस्याओं पर सकारात्मक रूख दिखाते हुए विभाग और स्टेकहोल्डर्स के आपसी समन्वय से समस्याओं के निष्पादन की बात कही. यह भी कहा कि आप सुझाव दें और अपने आइडिया शेयर करें. कहीं भी कोई समस्या हो, दिक्कत आये तो बात करें. सरकार आपके साथ खडी है. राज्य में उद्योग की स्थापना एवं विकास की ओर हम मिलकर आगे बढेंगे. उन्होंने राज्य के आर्थिक विकास में स्थानीय उद्यमियों के योगदान की सराहना की.
बैठक में जियाडा रांची के रिजनल डायरेक्टर समेत इनकी रही उपस्थिति
बैठक में उद्योग जियाडा रांची के रिजनल डायरेक्टर अजय कुमार सिंह, सचिव नागेंद्र पासवान, बियाडा के अनुज कुमार, बोकारो की कीर्तिश्री जी, आदित्यपुर की प्रेम रंजन, एसपीयाडा के शैलेंद्र लाल, चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री, उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, महासचिव डॉ अभिषेक रामाधीन, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश महतो, प्रवक्ता ज्योति कुमारी, पूर्व अध्यक्ष रंजीत टिबडेवाल, कार्यकारिणी सदस्य परेश गट्टानी, विकास विजयवर्गीय, उद्योग उप समिति के चेयरमैन बिनोद अग्रवाल, उद्यमी अजय भंडारी, बिनोद तुलस्यान, सुरेश अग्रवाल, एसपी सिंह, एसके प्रसाद, सुबोध प्रसाद, मिथुन तिवारी, अमन चौरसिया, एनके पाटोदिया, कमल अग्रवाल, शैलेंद्र सुमन, अनिश सिंह, राजीव अग्रवाल, आदित्य अग्रवाल, राजेश बुधिया, दीपक अग्रवाल, मधुसूदन अग्रवाल, रमाकांत सिंह, किशन अग्रवाल, अविनाश चंद्रा, जेपी शर्मा, मनीष साहू, सुधीर सिंह के अलावा सैकडों उद्यमी उपस्थित थे.