राँची : आगामी 5 जनवरी से राँची में प्रारम्भ हो रहें एसजीएफ आई नेशनल चैंपियनशिप के सफलतम आयोजन हेतु विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने हेतु आज जेईपीसी सभागार में परियोजना निदेशक श्री शशि रंजन (आईएएस) की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया.
इस बैठक में झारखण्ड ओलम्पिक एसोसिएशन सहित, हॉकी झारखण्ड, झारखण्ड साइकलिंग एसोसिएशन, झारखण्ड टेनिस एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भाग लिया.
इस बैठक में चैंपियनशिप के सफल आयोजन हेतु तकनीकी सहयोग, आयोजन स्थल, भोजन एवं आवास की व्यवस्था, प्रशिक्षण शिविर का आयोजन पर विस्तृत चर्चा की गयी.
इनकी रही उपस्थिति
इस बैठक के दौरान परियोजना पदाधिकारी श्री धीर सेन सोरेंग, शिवेंद्र नाथ दुबे, चंचल भट्टचार्य, के के सिंह, विजय शंकर सिंह, सुरजीत कुमार, राम भट्ट, शशांक भूषण सिंह, प्रवीण सिंह, निशा पन्ना, उमेश दास, शंकर पाल आदि मौजूद थे.