Ranchi : आज हॉकी झारखंड कार्यालय में हॉकी झारखंड के अधिकारियों और टाटा स्टील स्पोर्ट्स विभाग के बीच एक बैठक आयोजित की गई. बैठक का मुख्य विषय राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर सीनियर राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन करना . और बैठक में यह तय किया गया कि यह आयोजन 25 अगस्त से 29 अगस्त 2024 तक आयोजित किया जाएगा. इसमें झारखंड के विभिन्न जिलों से 27 पुरुष टीम और 26 महिला टीम भागीदारी दी जाएगी.
बैठक में मुख्य रूप से हॉकी झारखंड के महासचिव विजय शंकर सिंह, सीईओ रजनीश कुमार, सुश्री विभूति अडेसरा- स्पोर्ट्स हेड, श्री संजीव कुमार, मैनेजर स्पोर्ट्स, श्रीमती अनन्य लिप्पी- असिस्टेंट मैनेजर स्पोर्ट्स टाटा स्टील और श्री गुरमीत सिंह राव, प्रोजेक्ट डायरेक्टर एनटीएचए उपस्थित थे.