नगर निगम के नाम पर फर्जी सर्टिफिकेट बनाने वाला सेंटर सील, एक गिरफ्तार
पलामू, 30 जुलाई । मेदिनीनगर नगर निगम ने बुधवार को कचहरी क्षेत्र में चल रहे फर्जी प्रमाण पत्र निर्माण रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए “भारत फोटो स्टेट एंड ऑनलाइन सेंटर” को सील कर दिया। छापेमारी के दौरान दुकान से कई फर्जी जन्म प्रमाण पत्र और अन्य दस्तावेज बरामद हुए। मौके से मुस्लिमनगर निवासी परवेज इकबाल को हिरासत में लेकर शहर थाना भेजा गया है। इस कार्रवाई का नेतृत्व सहायक नगर आयुक्त विश्वजीत मेहता ने किया।
सूचना मिलने के बाद नगर निगम की टीम ने कचहरी क्षेत्र की कई दुकानों में जांच की। भारत फोटो स्टेट एंड ऑनलाइन सेंटर से फर्जी दस्तावेजों का जखीरा मिलने पर तत्काल दुकान को सील कर दिया गया। एक फर्जी प्रमाण पत्र वर्ष 2012 का भी मिला, जिसमें नगर आयुक्त समीर एस के कार्यकाल में बना एडिटेड दस्तावेज भी था।
सहायक नगर आयुक्त ने बताया कि निगम को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ दुकानों में नकली जन्म प्रमाण पत्र और अन्य नगर निगम के दस्तावेज तैयार किए जा रहे हैं। सूचना के आधार पर टीम गठित कर कार्रवाई की गई। बरामद दस्तावेजों की प्रामाणिकता की जांच की जा रही है और पूरे मामले में अनुसंधान जारी है।
