media cup

मीडिया कप क्रिकेट : मयूराक्षी को हरा सकरी सेमीफाइनल में, गंगा ने दामोदर को किया बाहर

खेल झारखण्ड

मीडिया कप क्रिकेट में मोनू के विस्फोटक शतक (47 गेंदों पर 105 रन) की बदौलत सकरी ने एक रोमांचक मुकाबले में मयूराक्षी को 11 रन से हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान सुरक्षित किया. मोनू ने अपनी पारी के दौरान 7 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के लगाए.

सकरी ने 182 रन बनाए, मयूराक्षी 11 रन पीछे रही

सकरी ने निर्धारित ओवर में 182 रन बनाए, जिसमे आसिफ ने 43 और अभिषेक ने 15 रन का योगदान किया. 183 रन के विजयी लक्ष्य का मयूराक्षी ने शानदार तरीके से पीछा किया, लेकिन टीम 6 विकेट खोकर 171 रन ही बना पायी और मैच 11 रन से हार गयी.

दूसरे मुकाबले में गंगा ने दामोदर को 8 रन से हराया

इससे पहले BAU मैदान पर खेली जा रही मीडिया कप क्रिकेट प्रतियोगिता में मंगलवार को श्रवण के नाबाद 97 रन की बदौलत गंगा ने दामोदर को 8 रन से हरा सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर कर दिया. गंगा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 171 रन का विशाल स्कोर बनाया.

171 का पीछा करते 163 रन ही बना सकी दामोदर

श्रवण ने सोहन के साथ 131 रन की नाबाद साझेदारी की, जिसमें सोहन का योगदान 23 रन का रहा. दामोदर ने मजबूती के साथ विजयी लक्ष्य का पीछा किया, लेकिन टीम 6 विकेट खोकर 163 रन ही बना सकी. सुमित ने नाबाद 73 रन बनाए जबकि संदीप ने 27 और गौरव ने 20 रन बनाए. मनीष को दो विकेट मिले. लीग मैचों के आखिरी दिन बुधवार को प्रतियोगिता के तीन सेमीफाइनलिस्ट टीम तय होंगे.

15 फरवरी को होनेवाले मुकाबले

  • पहला मैच- सुबह 8.30 बजे
  • खरकई बनाम शंख
  • दूसरा मैच- दोपहर 12.30 बजे
  • स्वर्णरेखा बनाम अमानत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *