मीडिया कप : आशुतोष के शानदार 67 रन व सधी गेंदबाजी की बदौलत मयूराक्षी ने शंख को 13 रन से हराकर प्रतियोगिता में पहली जीत दर्ज की. बीएयू मैदान में खेली जा रही मीडिया कप क्रिकेट प्रतियोगिता में सोमवार को खेले गए पहले मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मयूराक्षी ने निर्धारित 16 ओवर में 6 विकेट खोकर 138 रन बनाए. आशुतोष के अलावा प्रिंस ने 29 और निर्भय ने 12 रन का योगदान दिया.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी शंख की टीम 125 रन ही बना सकी
शंख के मनोज को दो विकेट मिले जबकि वीरेन्द्र और अमित को एक- एक विकेट मिला. 139 रन के विजयी लक्ष्य का पीछा करने उतरी शंख की टीम निर्धारित ओवरों में 8 विकेट खोकर मात्र 125 रन ही बना सकी और मैच 13 रन से हार गयी. शंख की ओर से अमित सिंह ने 42 और सोनु ने 35 रन बनाए. मयूराक्षी के रिजवान आरिफ ने 3 जबकि परवेज अख्तर और सत्यप्रकाश पाठक ने 2- 2 विकेट लिए. ग्रुप बी में तीन मैचों में मयूराक्षी की ये पहली जीत थी जबकि इतने ही मैचों में शंख की ये दूसरी हार थी.
अमानत ने गंगा को हराया, सेमीफाइनल में पहुँचने की उम्मीद बरकरार
दिन के दूसरे मुकाबले में ग्रुप ए के मुकाबले में अमानत ने गंगा को 14 रन से हराकर प्रतियोगिता में सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को बरकरार रखा है. पहले खेलते हुए कप्तान रूपेश नारायण के 54 और प्लेयर ऑफ द मैच मोहम्मद इमरान के 38 रन की बदौलत अमानत ने 4 विकेट पर 152 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया.
गंगा की टीम लक्ष्य से 14 रन दूर रही, लगातार तीसरी हार
जवाबी पारी में गंगा की टीम 8 विकेट पर 138 रन ही बना सकी और मैच 14 रन से गंवा बैठी. गंगा की ओर से अमित सिंह ने 33 रन बनाए. अमानत के अखिलेश सिंह ने 3 जबकि अमित सिंह और मोहम्मद इमरान ने दो-दो विकेट लिए. तीन मैचों में अमानत की ये दूसरी जीत है, जबकि गंगा की ये लगातार तीसरी हार है.
कल के मैच
- पहला- सुबह 8.30 बजे
- दामोदर बनाम गंगा
- दूसरा- दोपहर 12.30 बजे
- सकरी बनाम मयूराक्षी