Media Cup Cricket

Media Cup Cricket : कांची ने मयूराक्षी को  व भैरवी ने गंगा को धोया, राजा मेंहदी और मुकेश भट्ट प्लेयर ऑफ द मैच

खेल

Media Cup Cricket : बीएयू स्टेडियम में मीडिया कप क्रिकेट प्रतियोगिता 2023 में बुधवार को पहले मुकाबले में कांची ने मयूराक्षी को पांच रन से हराकर पहली जीत दर्ज की, वहीं दूसरे मुकाबले में भैरवी ने गंगा को 125 रन से रौंदकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की.

कांची की टीम 134 रन ही बना पायी

Media Cup Cricket : प्लेयर ऑफ द मैच राजा मेंहदी के 52 और रियाज आलम के 32 के बीच 9.3 ओवर में 93 रन की ओपनिंग साझेदारी के बावजूद कांची की टीम निर्धारित ओवरों में 6 विकेट खोकर मात्र 134 रन ही बना पायी. मयूराक्षी की ओर से विक्की, संजय और मुकेश ने 2-2 विकेट लिए.

मयूराक्षी ने की ठोस शुरुआत

135 रन के विजयी लक्ष्य का पीछा करते हुए मयूराक्षी की टीम ने ठोस शुरुआत की. ओपनिंग बल्लेबाज आशुतोष और विजय ने 9.1 ओवर में 84 रन बनाए. इसके बाद विजय, प्रिंस और आशुतोष ने गैरजिम्मेदाराना शॉट खेलते हुए अपने विकेट गंवाए और टीम निर्धारित ओवरों में 4 विकेट खोकर 129 रन ही बना पायी. आशुतोष ने 39, विजय ने 33 और प्रिंस ने 19 रन बनाए.

भैरवी ने 8 विकेट खोकर 186 रन बनाए

दिन का दूसरा मुकाबला एकतरफा रहा. पहले खेलते हुए प्लेयर ऑफ द मैच मुकेश भट्ट के 60, राकेश सिंह के 30 और पिंटू दुबे के 27 रन की बदौलत भैरवी ने 8 विकेट खोकर 186 रन बनाए. ये इस वर्ष के मीडिया कप में किसी भी टीम का सर्वाधिक स्कोर है. गंगा की ओर से राज वर्मा ने 30 रन देकर 5 विकेट लिए.

गंगा की टीम मात्र 61 रन पर सिमटी

जवाबी पारी खेलने उतरी गंगा की टीम 11.3 ओवर में मात्र 61 रन पर सिमट गयी और मैच 125 रन के भारी अंतर से हार गयी. गंगा की ओर से सोहन ने 21 और संजीव ने 11 रन बनाए. भैरवी के विकास को 4 और सुनील सिंह को 3 विकेट मिले.

प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार बेरमो विधायक अनूप सिंह ने दिया. इस अवसर पर कई वरिष्ठ पत्रकार और आयोजन समिति के सदस्य मौजूद रहे.

10 फरवरी को होनेवाले मुकाबले

  • मैच 1 – सुबह 8.30 बजे
  • दामोदर बनाम अमानत
  • मैच 2 – दोपहर 12.30 बजे
  • सकरी बनाम शंख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *