मेधा दूध 2 रुपये महंगा, नई कीमतें आज से लागू

यूटिलिटी

Ranchi :  झारखंड में आज यानी 12 मई से मेधा डेयरी ने दूध और अन्य उत्पादों की कीमत बढ़ा दी है. कंपनी ने दूध के दाम में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है, जिसका सीधा असर उपभोक्ताओं की जेब पर पड़ेगा.

नई कीमतें :

मेधा दूध:

1 लीटर : 46 (पहले 44)

आधा लीटर : 23 (पहले 22)

टोंड मिल्क :

1 लीटर : 53 (पहले 51)

आधा लीटर : 27 (पहले 26)

स्टैंडर्ड मिल्क (शक्ति) :

1 लीटर : 59 (पहले 57)

आधा लीटर : 30 (पहले 29)

शक्ति स्पेशल :

1 लीटर : 60

आधा लीटर : 30

काऊ मिल्क :

आधा लीटर : 28

खोवा मिल्क :

6 लीटर : 348 (पहले 336)

छेना मिल्क :

6 लीटर : 312 (पहले 300)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *