राँची : दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में संपन्न फेडरेशन कप प्रीमियर लीग एवं यूथ लीग ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप में झारखंड टीम की ओर से खेल रहे रांची इंटरनेशनल मार्शल आर्ट अकादमी के खिलाड़ी अश्विनी खलखो, साक्षी ओझा और अभिजीत बनर्जी ने शानदार प्रदर्शन रहा जूनियर और कैडेट अपने-अपने स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर राज्य का परचम लहराया.
विजेता खिलाड़ियों के रांची पहुंचने पर फूल और मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया गया. कराटे इंडिया ऑर्गेनाइजेशन के ट्राईबल एंड माइनॉरिटी कमीशन के चेयरमेन सह इंटरनेशनल मार्शल आर्ट अकादमी के तकनीकी निदेशक शिहान सुनील किस्पोट्टा ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि सभी खिलाड़ियों ने उम्दा प्रदर्शन से राज्य को गौरवान्वित किया है. तीनों खिलाड़ी रांची के इमा कराटे स्टूडियो में प्रशिक्षण ले रहे हैं और जल्द ही आगामी प्रतियोगिता में अपना प्रदर्शन अच्छा करेंगे.जल्द ही सम्मान समारोह का आयोजन कर सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा.
विजेता खिलाड़ियों के रांची एयरपोर्ट पहुंचने पर इंटरनेशनल मार्शल आर्ट अकादमी के अध्यक्ष अनिल किस्पोट्टा, राकेश तिर्की, पीटर कछाप, कुंदन उराव, अभिभावक गण एवं खेल प्रेमियों के द्वारा फूल और मालाओं के साथ स्वागत किया गया.