रांची : रांची जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित एक्सल डाटा सर्विस (E.D.S) “सुपर डिविजन क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला आज को शनिवार हुआ. मेकॉन स्पोर्ट्स क्लब बनाम सेल यूनिट के बीच फाइनल मैच मेकॉन स्टेडियम में खेला गया. जिसमें मेकॉन स्पोर्ट्स क्लब ने जीत हासिल की. टूर्नामेंट का पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि जेएससीए अध्यक्ष श्री संजय सहाय एवं जेएससीए के सचिव श्री देवाशीष चक्रवर्ती (पिंटू दा) ने संयुक्त रूप से विजेता एवं उपविजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान किए.
टूर्नामेंट में बेस्ट बैटर का पुरस्कार मेकॉन के अनिर्बान चटर्जी एवम बेस्ट बॉलर मेकॉन के शीट कुमार को दिया गया और आज के फाइनल के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मेकॉन के ही कौशल कुमार को दिया गया.पुरस्कार वितरण समारोह में जेएससीए जूनियर के मुख्य चयनकर्ता श्री मनोज यादव,रांची जिला क्रिकेट संघ के कार्यकारी अध्यक्ष राजू शर्मा, सचिव शैलेंद्र कुमार, सौमित्र कार्यकारी सदस्य, रमेश कुमार, मुज्जफर अली, मुन्ना,सहायक सचिव शंभू सिन्हा, नंद जी पांडे, मुक्तेश सिंह, हिमाशु, मेकॉन के पी के दास एवं सेल यूनिट के सदस्य आदि मौजूद थे.