Bishop

हम सभी दूसरों के जीवन के लिए कृपा का साधन बनें : बिशप थियोदोर

राँची

रांची : डाल्टनगंज धर्मप्रांत के बरवाडीह पल्ली में क्लेरेशियन धर्मसमाज के पुरोहितों ने गृह प्रवेश किया. इस विशेष अवसर पर डाल्टनगंज कैथोलिक धर्मप्रांत के प्रेरेतिक प्रसाशक बिशप थियोडोर मस्करेहंस, क्लेरेशियन प्रोविंशियल फादर साबू बैंगलोर प्रोविंस, पल्ली पुरोहित देवनिस कुजूर और अन्य कैथोलिक पुरोहितों, विभिन्न धर्मसमाज के धर्मबहनें एवं बरवाडीह परिश के पल्लीवासियों के साथ मिलकर पवित्र मिस्सा बलिदान अर्पित किया. इस दौरान सभी ने ईश्वर को विशेष आशीष एवं कृपा के लिए धन्यवाद दिया एवं प्रार्थना की.

ईश्वर ने क्लेरेशियन फादरों को प्रजा की सेवा के लिए भेजा

बिशप थियोडोर मस्करेहंस ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा के ईश्वर ने क्लेरेशियन फादरों को यहां अपनी प्रजा की सेवा के लिए भेजा है. जिसमे आप लोगों ने 27 वर्षों से भरपूर सहायता की है. उन्होंने यह भी कहा कि चर्च को आपलोगों की बहुत जरूरत है और आग्रह किया कि अपने बच्चों को भी ख्रीस्तीय विश्वास में मजबूत बनाएं तथा उनको ईश्वर के दाखबारी में काम करने के लिए प्रोत्साहित करें.

सभी मेहमानों की मेहमानवाजी की गयी

पवित्र मिस्सा बलिदान के बाद उपस्थित सभी मेहमानों की मेहमानवाजी की गयी. तत्पश्यात फादर सीबी ने बरवाडीह में हुए सभी कायों का संक्षिप्त विवरण दिया, जिसमे उन्होंने कहा कि क्लेरेशियन फादरों ने अपना घर बनाने से पहले यहां के लोगों के जरूरतों (शिक्षा और स्वास्थ्य केंद्र) को पहली प्राथमिकता दी.

घर को बनाने में मिले मदद के लिए धन्यवाद दिया

उसके बाद ही अपने लिए घर बनाने की सोची. उन्होंने सबों को धन्यवाद देते हुए यह भी कहा कि इस घर को बनाने में चर्च इन नीड सोसाइटी एवं डाल्टनगंज धर्मप्रान्त ने आर्थिक मदद की है. इस विशेष अवसर पर हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *