बिरसा मुंडा एयरपोर्ट में पोर्टर सुविधा के लिए मिलेंगे प्रतिमाह अधिकतम 25 हजार

यूटिलिटी

रांची :  रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट में पोर्टर सेवा के लिए अधिकतम प्रतिमाह (प्रति पर्सन प्रति ट्रिप) अब 25,000 रुपये प्रतिमाह दिया जायेगा. साथ ही प्रति व्यक्ति, प्रति फेरा के लिए 400 रुपये पोर्टर को दिया जायेगा. हालांकि, यह सेवा अस्थायी रूप से दी जायेगी और जैसे ही रांची एयरपोर्ट पर किसी एजेंसी के साथ पोर्टर सेवा के लिए पूर्णकालिक करार हो जायेगा तो इसे बंद या अगले आदेश तक रखा जायेगा. प्रस्ताव पर राज्य के मुख्यमंत्री का अनुमोदन हो गया है. इसके बाद मंत्रिमंडल सचिवालय एवं समन्वय विभाग ने आदेश जारी किया है.

यह सुविधा तब तक प्रदान की जायेगी जब तक वहां किसी एजेंसी के साथ करार नहीं हो जाता है

रांची एयरपोर्ट अथॉरिटी ने रांची एयरपोर्ट पर पोर्टर की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मेसर्स स्पीडविंग सर्विस लि. से करार किया था. इस कंपनी के साथ एग्रीमेंट अप्रैल, 2023 में ही समाप्त हो गया. इसके बाद रांची के ही एक व्यक्ति के द्वारा ठेके पर सात कर्मियों द्वारा एयरपोर्ट पर पेड पोर्टर व्यवस्था की शुरूआत की गयी. यह सुविधा तब तक प्रदान की जायेगी जब तक वहां किसी एजेंसी के साथ करार नहीं हो जाता है.

हर माह का खर्च विपत्र तैयार कर जमा करना होगा

जानकारी के अनुसार उक्त पेड पोर्टर की सेवा देने वाले व्यक्ति ने राज्य सरकार को आवेदन दिया और राज्य अतिथियों के लिए 400 रुपये प्रति व्यक्ति प्रति फेरा मात्र की दर पर सेवा देने का अनुरोध किया. इसके बाद राज्य सरकार ने पूरे मामले पर विचार कर उक्त सेवा देने वाले व्यक्ति राजू राम को कार्यादेश निर्गत कर दिया है. हर माह का खर्च विपत्र तैयार कर जमा करना होगा उसके बाद उक्त सेवा देने वाले व्यक्ति को भुगतान किया जायेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *