रांची : राज्य में मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा मंगलवार से शुरू होगी. परीक्षा 26 फरवरी तक होगी. इस बार परीक्षा में 7,66,500 परीक्षार्थी शामिल होंगे. इनमें से मैट्रिक में 4,21,678 परीक्षार्थी और इंटरमीडिएट में 3,44,822 परीक्षार्थी शामिल होंगे. इंटरमीडिएट साइंस में 94,433, कॉमर्स में 25,907 और आर्ट्स में 2,24,502 परीक्षार्थी हैं. झारखंड एकेडमिक काउंसिल जैक ने परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली है. मैट्रिक परीक्षा के लिए 1238 और इंटर के लिए 740 केंद्र बनाये गये हैं.
मैट्रिक और इंटर की परीक्षा के लिए केंद्रों में सीसीटीवी लगाये गये हैं
मंगलवार को मैट्रिक और इंटरमीडिएट की वोकेशनल विषयों की परीक्षा होगी. वहीं, 26 फरवरी को आखिरी दिन मैट्रिक में अंग्रेजी विषय की और इंटरमीडिएट में राजनीति विज्ञान की परीक्षा होगी. मैट्रिक और इंटर की परीक्षा के लिए केंद्रों में सीसीटीवी लगाये गये हैं. पूरी परीक्षा की निगरानी की जायेगी.
ऑब्जेक्टिव सवालों के जवाब अब आंसर सीट पर ही लिखना होगा
मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में अब ओएमआर शीट का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा. ऑब्जेक्टिव सवालों के जवाब अब आंसर सीट पर ही लिखना होगा. पहले की तरह परीक्षा तीन घंटे की होगी. साथ ही ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव प्रश्नों की संख्या और अंकों में बदलाव किया गया है. इस वर्ष मैट्रिक-इंटर की परीक्षा में 30 अंकों के ऑब्जेक्टिव एवं 50 अंकों के सब्जेक्टिव सवाल रहेंगे. बचे 20 अंक अंतरिम मूल्यांकन और प्रैक्टिकल के लिए दिए जाएंगे, जबकि 2025 में 20 अंक के ऑब्जेक्टिव और 60 अंक के सब्जेक्टिव सवाल रहेंगे.