मैट्रिक परीक्षा पेपर लीक: जैक ने जारी किया नया शिड्यूल, 7 और 8 मार्च को होंगी परीक्षाएं

यूटिलिटी

रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने मैट्रिक की हिंदी ए, हिंदी बी और विज्ञान विषय की परीक्षा के नए शिड्यूल की घोषणा कर दी है. ये परीक्षाएं पेपर लीक के कारण रद्द कर दी गई थीं.

नए कार्यक्रम के अनुसार, हिंदी ए और हिंदी बी की परीक्षा 7 मार्च को आयोजित की जाएगी, जबकि विज्ञान विषय की परीक्षा 8 मार्च को होगी. दोनों परीक्षाएं प्रथम पाली में सुबह 9:45 से दोपहर 1:00 बजे तक ली जाएंगी.

इसके अलावा, जैक ने प्रायोगिक परीक्षाओं का भी शिड्यूल जारी किया है. मैट्रिक की प्रायोगिक परीक्षाएं 10 मार्च से 25 मार्च तक संबंधित स्कूलों में आयोजित होंगी. वहीं, इंटरमीडिएट (कला, विज्ञान और वाणिज्य) की प्रायोगिक परीक्षाएं भी 10 से 25 मार्च तक दो पालियों में आयोजित की जाएंगी.

स्कूलों को निर्देश दिया गया है कि वे परीक्षार्थियों के प्रायोगिक परीक्षा में प्राप्त अंकों को 11 मार्च से 26 मार्च के बीच जैक की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *