हैदराबाद : तेलंगाना में हैदराबाद शहर के बाजारघाट, नामपल्ली इलाके में कार की मरम्मत के दौरान कार शेड में लगी भीषण आग में दम घुटने से नौ लोगों की मौत हो गयी और तीन अन्य घायल हो गये. पुलिस के मुताबिक आग चार मंजिला अपार्टमेंट के भूतल पर स्थित कार शेड में लगी. आग की लपटें तेजी से दूसरे कमरे में फैल गईं, जहां रासायनिक ड्रम रखे हुए थे, और तहखाने सहित पूरे अपार्टमेंट को अपनी चपेट में ले लिया.
दमकल की चार गाड़ियां आग बुझाने के लिए घटनास्थल पर पहुंचीं
सूचना मिलने पर दमकल की चार गाड़ियां आग बुझाने के लिए घटनास्थल पर पहुंचीं. अग्निशमन कर्मियों ने अपार्टमेंट के निवासियों को खिड़कियों के माध्यम से सीढ़ी की सहायता से बाहर निकाला. आसपास के निवासी भयभीत हो गए, उन्हें डर था कि कहीं आग उनके घरों तक न फैल जाए. केमिकल से फैले धुएं से अपार्टमेंट के आसपास के इलाके प्रभावित हुए.
अधिकारियों ने बताया कि इमारत से अब तक 21 लोगों को बाहर निकाला गया है. उन्होंने बताया कि सांस के साथ धुआं अंदर जाने से अचेत हुए लोगों को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने नौ लोगों को मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि मृतकों की उम्र छह वर्ष से 66 वर्ष के बीच थी.