मारवाड़ी महिला सम्मेलन रांची शाखा ने करायी रांची के 11 विभिन्न स्थानों में अस्थाई प्याऊ की व्यवस्था

राँची

रांची : मारवाड़ी महिला सम्मेलन रांची शाखा के द्वारा बढ़ती हुई गर्मी को देखते हुए रांची के विभिन्न स्थानों जैसे अपर बाजार में चार जगह कचहरी रोड, लालपुर रोड, पिस्का मोड़, काट सराय रोड एवं सदर अस्पताल में आठ घड़ों के साथ अस्थाई प्याऊ की व्यवस्था की गई, इस प्याऊ की विधिवत उद्घाटन सदर हॉस्पिटल के डॉक्टर विमलेश सिंह (ड्यूटी सुपरीटेंडेंट) और उनके असिस्टेंट कुंदन झा ने प्याऊ का उद्घाटन किया. डॉ विमलेश सिंह ने मारवाड़ी महिला सम्मेलन रांची शाखा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सामाजिक क्षेत्र में इनका बहुत ही सराहनीय योगदान है. उन्होंने कहा की जल ही जीवन है, तथा प्यासे को पानी पिलाने से बढ़कर कोई पुण्य कार्य नहीं है,

मारवाड़ी महिला सम्मेलन द्वारा गर्मी के दिनों में पशुओं के लिए सड़क के किनारे नाद की व्यवस्था की गई जिससे गर्मियों के दिन में राह चलते पशु पानी पी सके समिति की बहनों के द्वारा  पक्षियों के लिए अपने अपने घरों के छतो में पानी के कुंङे और दाना की व्यवस्था की गई.

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की निवर्तमान राष्ट्रीय सचिव रूपा अग्रवाल, रांची की पूर्व अध्यक्ष बिना मोदी, मंजू केडिया, रांची शाखा अध्यक्ष मधु सर्राफ , सचिव उर्मिला पाड़िया, प्रीति बंका, सरिता अग्रवाल, सीमा पोद्दार, प्रीति पोद्दार, सीमा अग्रवाल, शोभा हेतमसरिया, रीना सुरेखा, मीना अग्रवाल, सुनीता सरावगी, छाया अग्रवाल, तथा अन्य सदस्यों का भरपूर योगदान रहा. रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के संयुक्त महामंत्री सह प्रवक्ता संजय सर्राफ ने रांची जिला मारवाड़ी महिला सम्मेलन द्वारा किए जा रहे है जनसेवा एवं सामाजिक कार्यों की भूरी- भूरी प्रशंसा की है. यह जानकारी मारवाड़ी महिला सम्मेलन रांची शाखा की मीडिया प्रभारी रीना सुरेखा ने दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *