तीन देवी – देवताओं का संगम बना मारवाड़ी भवन

राँची

रांची : मारवाड़ी भवन, हरमु रोड, राँची में एक दिवसीय त्रिशक्ति वंदना महोत्सव का आयोजन म्हारा श्याम धणी दातार रांची के सानिध्य में श्री गणेश पूजन के साथ प्रारम्भ हुआ. माघसूदी एकादशी के पुनीत पावन तिथि को खाटूवाले श्री श्याम धणी दातार, झुंझुनूवाली मैया श्री राणीसती दादीजी,  सालासर के श्रीबालाजी महाराज का भव्य दरबार, अलौकिक श्रृंगार, नयनाभिराम झाँकी, अखंड ज्योत के साथ दरबार मारवाड़ी भवन में लगाया गया था.

खाटूधाम के महंत श्री मोहनदास जी महाराज रहे मौजूद

एक दिवसीय महोत्सव में राजस्थान स्थित खाटूधाम निजमंदिर के महंत श्री मोहनदास जी महाराज, अहमदाबाद से भजनों के सम्राट नंदकिशोर जी शर्मा, कोलकाता से भजन सम्राट श्री रवि बेरीवाल, कलकत्ता के लाडले श्री रोहित शर्मा (जिम्मी) व दिल्ली के सुमधुर गायक श्री मयूर रस्तोगी द्वारा भजनों की गंगाप्रवाह की गयी. इस त्रिवेणी संगम में भजनों की गंगा में भक्तजनों ने कुंभस्नान में गोता लगाया

एक दिवसीय महोत्सव में प्रातः10 बजे से हुआ

सेवक प्रमोद सारस्वत ने बताया कि एक दिवसीय महोत्सव में प्रातः10 बजे से मुख्य यजमान द्वारा पूजन के उपरांत सवामणी भोग, छप्पन भोग, निशान ध्वजा, चुनरी उत्सव, महाभोग, गजरापुष्प उत्सव तीनो दरबार में 201 मेवाभोग सेवा दातार द्वारा भगवान को अर्पित किए गए. महोत्सव में झारखंड के कई जिलों से भक्तजन रांची पहुंचकर उत्सव में शामिल हुए.

महोत्सव की तैयारी में संस्थाओं का रहा सहयोग

महोत्सव की तैयारी में सहयोगी संस्था अग्रवाल युवा सभा, जेसीआई उड़ान, जेसीआई यूथ के 100 से अधिक सेवक सदस्य के द्वारा सेवा दी गयी. सफल ब्यवस्था के लिए संस्था की ओर से भगवान के रूप का मोमेंटो अग्रवाल युवा सभा,JCI उड़ान सहित सभी संस्था को मोमेंटो दिया गया. इस अवसर पर जिला प्रसाशन, ट्रैफिक SP ,सुखदेव नगर थाना, नगर प्रशासक का पूर्ण सहयोग मिला. इस अवसर पर धर्म अध्यात्म जगत के 35mm चैनल व Sci live से सीधा प्रसारण किया जा रहा था.

आयोजन को सफल बनाने में इनकी रही भूमिका

आयोजन को सफल बनाने में मुख्य रूप से प्रमोद सारस्वत, मनोज बजाज, आनंद गोयल, गुट्टु माटोलिया, किशन गोयल, कुणाल जालान, विकास सिंघानिया, रवि आनंद, संजय शर्मा, पवन शर्मा, विशाल सिंघानिया, दीपक अग्रवाल, जगदीश माटोलिया, प्रकाश अग्रवाल, दीपक सरावगी, बनवारी काबरा, मनीष जैन, राजेश गोयल, अनिल लोहिया, कन्हैया भरतिया, विशांत तोदी, अजय डिडवानीय, नवीन गड़ोदिया, विक्रम खेतावत, सहित काफी संख्या सदस्यो ने अपना भरपूर सहयोग दिया. यह जानकारी प्रमोद सारस्वत मीडिया प्रभारी ने दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *