रांची : मारुति सुजुकी के अग्रणी डीलर प्रेमसंस मोटर ने वाहन उपभोक्ता बाजार में सोना चांदी का ऑफर पेश किया है. इसके तहत ऑल्टो के10 वैगन आर सिलेरियो एस्प्रेसो स्विफ्ट डिजायर ब्रेजा और ईको गाड़ी की खरीदी पर हर ग्राहक को एक सोने का सिक्का और पांच चांदी का सिक्का उपहार में दिया जाएगा. यह योजना 30 सितंबर 2023 तक लागू है.
इसके अलावा अन्य स्कीमों का भी ग्राहक फायदा उठा रहे हैं
आज प्रेस वार्ता में सीएमडी पुनीत पोद्दार ज्वाइंट एमडी अवध पोद्दार वाइस प्रेसिडेंट राजीव सिंह एवं एचआर हेड राजीव सराव ने कहा कि बेहतर ऑफर के साथ प्रेमसंस मोटर में 100 फ़ीसदी फाइनेंस सुविधा कम ब्याज दर और 61 हजार रुपए तक बंपर स्कीम दी जा रही है. इसके अलावा अन्य स्कीमों का भी ग्राहक फायदा उठा रहे हैं. श्री पोद्दार ने कहा कि हमारी कंपनी ग्राहक देवो भव: के सिद्धांत और अपने ग्राहकों के उत्कृष्ट सेवा के लिए सदैव तत्पर रहती है. विश्वकर्मा पूजा एवं फेस्टिव सीजन को देखते हुए यह आकर्षक स्कीम लाई गई है. उन्होंने बताया कि पेट्रोल मॉडल की गाड़ियां ज्यादा बिक रही है. वाहन बाजार में बिक्री में तेजी का रूख है जो त्यौहारी सीजन में भी रहेगा.