इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की आपूर्ति में कमी का असर वाहन निर्माता कंपनियों के उत्पादन पर हो रहा है. देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की आपूर्ति में कमी से उत्पादन प्रभावित होने की आशंका जतायी है.
इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की आपूर्ति में सुधार नहीं होने से असर
मारुति ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की आपूर्ति में सुधार नहीं होने का उसके वाहन उत्पादन पर असर पड़ सकता है. मारुति ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की आपूर्ति के बारे में अब भी कोई अनुमान लगा पाना संभव नहीं है. कंपनी ने कहा कि ऐसी स्थिति में वित्त वर्ष 2023-24 में भी उत्पादन की संख्या कुछ हद तक प्रभावित हो सकती है.
2022-23 में भी असर पड़ा था
मारुति कंपनी के मुताबिक 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष 2022-23 में भी उसके उत्पादन पर इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की समुचित आपूर्ति न होने से असर पड़ा था. हालांकि, इस बाधा के बावजूद कंपनी ने बीते वित्त वर्ष में रिकॉर्ड 19.22 लाख वाहनों का उत्पादन किया, लेकिन वह 20 लाख के उत्पादन का लक्ष्य हासिल करने से चूक गयी.
मारुति ने कहा कि मार्च में उसका कुल वाहन उत्पादन 1.54 लाख इकाई रहा है, जो एक साल पहले की तुलना में छह फीसदी कम है. कंपनी के मुताबिक उत्पादन में गिरावट की ज्यादा मार यूटिलिटी वाहनों पर पड़ी है.