![](https://www.joharlive.com/wp-content/uploads/2025/02/JUT-4.png)
रामगढ़ : जम्मू कश्मीर के अखनूर में हुए आईडी ब्लास्ट में सेना के दो जवान शहीद हुए थे. उनमें हजारीबाग जिले के कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी भी शामिल थे. शहीद करमजीत सिंह बक्शी का पार्थिव शरीर बुधवार की देर रात रामगढ़ पहुंचा. यहां सुभाष चौक पर समाजसेवियों और नागरिकों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. जैसे ही लोगों को यह खबर मिली कि कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी का पार्थिव शरीर रामगढ़ पंजाब रेजिमेंटल सेंटर में आने वाला है, वे लोग सुभाष चौक पर ही फूल मालाओं के साथ खड़े हो गए. घंटों इंतजार करने के बाद बुधवार देर रात जब फूलों से सजा सेना का ट्रक पहुंचा, तो लोगों ने उस वाहन पर ही पुष्प वर्षा शुरू कर दी.
कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी को वीरगति प्राप्त होने पर हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने भी संवेदना प्रकट की है. उन्होंने कहा कि सर्वोच्च बलिदान पर समस्त हजारीबाग समेत पूरा कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी का ऋणी रहेगा. ईश्वर वीर सपूत की आत्मा को शांति दें. उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है.
वीर शहीद कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी की अंतिम यात्रा गुरुवार को हजारीबाग में निकलेगी. भारत माता चौक से शुरू होते हुए इनके निवास स्थान जुलु पार्क जाएगी. उसके बाद घर से पुराना बस स्टैंड होते हुए बुढ़वा महादेव, अन्नदा चौक, गुरु गोविंद सिंह रोड से हो कर पैगोडा चौक, झंडा चौक, ग्वाल टोली होते हुए खिरगांव रोड होकर मुक्तिधाम खिरगांव तक जाएगी. इस यात्रा में वीर शहीद के सम्मान के लिए लोग अपने हाथों में तिरंगा रखेंगे और अपने निवास स्थान से ही पुष्प वर्षा भी करेंगे.