पलामू में माओवादियों की साजिश नाकाम, बारूदी सुरंग बरामद

पलामू

पलामू : नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी की साजिश को विफल कर दिया है. जिले के छतरपुर के देवगन होते पिपरा जाने वाली सड़क से पुलिस ने तीन केजी का बारूदी सुरंग बरामद किया है. बारूदी सुरंग को विस्फोट करने के लिए कोडेक्स वायर से जोड़कर रखा गया था.

देवगन से आगे नहर से मुड़ने वाली सड़क के नीचे सुरंग नजर आया

नक्सल विरोधी अभियान पर निकले पुलिस जवानों को देवगन से आगे नहर से मुड़ने वाली सड़क के नीचे बारूदी सुरंग नजर आया. पुलिस ने तत्काल इलाके को घेर लिया और इसकी जानकारी जगुआर की टीम को दी. रांची से जगुआर के बीडीएस-बम निरोधक दस्ता को इस बारूदी सुरंग को नष्ट करने के लिए बुलाया गया है.

पुलिस टीम पिपरा इलाके में सर्च अभियान पर निकली थी

पलामू एएसपी अभियान ऋषभ गर्ग ने सोमवार को बताया कि छतरपुर के देवगन से होते हुए पुलिस टीम पिपरा इलाके में माओवादियों के खिलाफ सर्च अभियान पर निकली थी. इसी क्रम में देवगन से आगे नहर से मुड़ने वाली सड़क के नीचे बारूदी सुरंग नजर आया. तत्काल इलाके को घेरकर जवानों के द्वारा कार्रवाई शुरू की गई है. रांची से जगुआर बीडीएस टीम के आने के बाद बम को डिफ्यूज किया जायेगा.

पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने के लिए बारूदी सुरंग लगाया गया

पलामू एएसपी ने बताया कि पुलिस माओवादियों के खिलाफ इन दिनों सर्च अभियान चला रही है. संभावना है कि पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने के लिए उपरोक्त जगह पर बारूदी सुरंग लगाया गया होगा. हालांकि समय रहते माओवादियों के खतरनाक मंसूबे को विफल किया गया.

क्षेत्र में 10 लाख के इनामी कमांडर संजय यादव का घर है

इधर, जानकारी मिली है कि जिस इलाके से बारूदी सुरंग बरामद हुआ, उस क्षेत्र में 10 लाख के इनामी टॉप माओवादी कमांडर संजय यादव उर्फ संजय गोदराम का घर है. आशंका जतायी जा रही है कि उसी ने बारूदी सुरंग को लगाया है.

50 मीटर कोडेक्स तार भी बरामद

लंबे समय के बाद छतरपुर-पिपरा इलाके में बारूदी सुरंग बरामद हुआ है. करीब 50 मीटर कोडेक्स तार भी मौके से बरामद किया गया है. इलाके में उक्त सड़क से आवागमन को रोक दिया गया है. क्षेत्र को सेनेटाइज और बम को डिफ्यूज करने के बाद आवागमन शुरू करने का निर्णय लिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *