पलामू में माओवादियों ने की पोस्टरबाजी

पलामू

पलामू : जिले के नावाबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत सोहदागखुर्द पंचायत में नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों ने सोड़महुआ विद्यालय और नावा बाजार से सोढ़महुआ होते हुए जमारी से मुसीखाप बन रहे पुल-पुलिया पर पोस्टर चिपकाये हैं. पुलिस ने पोस्टर को उखाड़ कर जब्त कर लिया है.

चिपकाए गए पोस्टर में नक्सलियों ने 2 से 8 दिसंबर तक जनमुक्ति छापामार सेना (पीएलजीए) की 23वीं वर्षगांठ और 24वीं स्थापना दिवस को साप्ताहिक दिवस के रूप में जोर-शोर से मनाने की अपील की है. पीएलजीए अभियान को सफल व जनाधार को मजबूत करने की बात पोस्टर में लिखी गयी है.

छापामार युद्ध को चलायमान रूप में विकसित करने के उद्देश्य से छापामार युद्ध को तेज व विस्तार करने को कहा गया है. साथ ही मजदूर किसान व व्यापक उत्पीड़ित जनता को सामंतवाद व साम्राज्यवाद विरोधी वर्ग संघर्ष में एक होने पर जोर दिया गया है. पीएलजीए को विस्तार करने के लक्ष्य से दुश्मनों का सफाया कर हथियार जब्त करने की भी बात लिखी गयी है. पीएलजीए को पीएलए में विकसित करने के लिए बड़ी संख्या में युवक-युवतियों को भर्ती करें (भर्ती केंद्र प्रत्येक गांव का स्कूल भवन, सामुदायिक भवन, पंचायत भवन) को बनाने की बात कही है. इसके अलावा अन्य बातें लिखी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *