Naxali Band

नक्सली संगठन का झारखंड के चार जिलों में बंद आज से, पुलिस अलर्ट

झारखण्ड

रांची : प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन ने पश्चिमी झारखंड और दक्षिणी बिहार में दो दिवसीय बंद आहूत किया है. बंद का आज (शुक्रवार) पहला दिन है. नक्सली संगठन के बंद के मद्देनजर पुलिस सर्तक है.

पांच नक्सलियों के मारे जाने के विरोध में बंद

झारखंड के चतरा जिले के लावालौंग थाना स्थित ग्रहे जंगल में हुई मुठभेड़ में पांच नक्सलियों के मारे जाने के विरोध में बंद का एलान किया गया है. बंद से आवश्यक वस्तुओं, संस्थानों जैसे प्रेस, दूध और एंबुलेंस को मुक्त रखा है. पश्चिमी झारखंड में चतरा, लोहरदगा, लातेहार और गुमला जिले आते हैं.

मुख्यालय ने पुलिस को अलर्ट किया

पुलिस मुख्यालय ने इन जिलों की पुलिस को अलर्ट किया है. दक्षिणी बिहार के गया, औरंगाबाद, नवादा, जमुई, बांका और मुंगेर जिलों में इस संगठन का प्रभाव है. इस संबंध में गया के रौशनगंज थाना क्षेत्र में बिहार- झारखंड रीजनल कमेटी ने एक पर्चा चिपकाया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *