पलामू : लोकसभा चुनाव-2024 का बहिष्कार करने के लिए सात बैनर बनाकर प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी को पहुंचाने से पहले पिपरा पुलिस ने सक्रिय नक्सली समर्थक 32 वर्षीय पंकज प्रजापति को गिरफ्तार किया है. उसके पास से लाल रंग के कपड़े से बने सात बैनर और मोबाइल फोन बरामद किया गया है. बैनर पर उजला रंग से 18वीं लोकसभा चुनाव-2024 को बहिष्कार करने से संबंधित एवं नीचे में निवेदक भाकपा माओवादी लिखा हुआ पाया गया है. पंकज प्रजापति पिपरा के बनाही गांव का निवासी है.
छतरपुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नौशाद आलम ने बुधवार को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी लोकसभा चुनाव बहिष्कार करने हेतु माओवादी के सक्रिय सदस्य सह समर्थक पंकज प्रजापति द्वारा अपने घर पर बैनर-पोस्टर बनाया गया है. उसे माओवादियों को देने के लिए लेकर जाने वाला है. त्वरित कार्रवाई करने पर उसे रंगेहाथ पकड़ा जा सकता है. टीम बनाकर ग्राम बनाही में पंकज प्रजापति के घर पर कार्रवाई की गयी. यहां एक थैला में रखा लाल रंग के कपड़े का बैनर बरामद किया गया.
बैनर में इन बातों का उल्लेख
बैनर पर लिखा है कि लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करें. जनता की नई जनवादी राज्य कायम करें. जल, जंगल, जमीन पर अपना हक कायम करना है. मजदूर किसानों को अपना राज बनाना होगा. भष्टाचार मुक्त व्यवस्था बनाना है तो मौजूदा भ्रष्ट व्यवस्था को ध्वस्त कर क्रांतिकारी जन कमेटी जनता सरकार (आरपीसी) का निर्माण करें. नीचे में निवेदक भाकपा माओवादी लिखा हुआ था.
बैनर के संबंध में पूछताछ करने पर पंकज ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि इन सातों बैनर का उपयोग लोकसभा चुनाव का बहिष्कार कराने एवं आम जनता के मन में चुनाव के समय डर का माहौल बनाने के लिए बनाया गया था. बिहार के औरंगाबाद जिले के माली थाना क्षेत्र के सोरी निवासी माओवादी राजेन्द्र सिंह के कहने पर बनवाया था. बनाकर माओवादी राजेन्द्र सिंह को देना था.
इस संबंध में पीपरा थाना में कांड सं. 13/24, दिनांक 03.04.2024, धारा 153 (ए)/505 (2) भादवि एवं 125 लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 एवं 17 सीएलए एक्ट एवं 13 यूएपी एक्ट के अन्तर्गत नामजद प्राथमिक पंकज प्रजापति एवं माओवादी राजेन्द्र सिंह के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है.