रांची : अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर रविवार को राज्य के सभी जिलों में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर कई जागरुकता अभियान चलाए गए. इस दौरान दिव्यांग मतदाताओं तक पहुंच कर अधिकारियों ने न केवल उनका सम्मान किया, बल्कि मतदाता सूची में उनका नाम सुनिश्चित करने के लिए अपने स्तर से जरूरी उपाय किये.
कुछ जिलों में इस संबंध में विशेष कैंप भी लगाए गए. अभियान के दौरान सक्षम मोबाइल एप को लेकर भी जागरुकता फैलाई गयी. भारत निर्वाचन आयोग का मोबाइल एप दिव्यांग मतदाताओं की आवश्यकताओं के अनुरूप बनाया गया है. हजारीबाग जिले के जिला स्तरीय आयोजन में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार प्रमुख रूप से मौजूद थे. यहां उन्होंने उपायुक्त तथा अन्य पदाधिकारियों की मौजूदगी में दिव्यांग मतदाताओं से संवाद किया तथा निर्वाचन संबंधी उनकी आवश्यकताओं को जाना.
दिव्यांग मतदाताओं के लिए सक्षम मोबाइल एप बहुत उपयोगी : रवि कुमार
उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया को समावेशी बनाने के लिए दिव्यांग जनों की सहभागिता भी शत प्रतिशत करने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं. दिव्यांग मतदाताओं की जरूरतों के लिए ‘सक्षम एप’ बहुत उपयोगी है. इसलिए ऐसे मतदाता इस एप को गूगल प्ले स्टोर से जरूर डाउनलोड कर लें. संथाल परगना में मुख्यालय के प्रतिनिधि के रूप में गीता चौबे, लातेहार में देवदास दत्ता, रांची जिले में संजय कुमार ने विभिन्न मतदाता जागरुकता कार्यक्रमों में हिस्सा लिया.