रांची : लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर रांची जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. चुनाव के दौरान किसी तरह का व्यवधान न हो इसके लिए आर्म्स लाइसेंस धारियों से उनके हथियार वापस लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. जिला प्रशासन के निर्देश पर थाना स्तर से आर्म्स लाइसेंस धारियों को हथियार जमा करने को कहा गया है, जिसके बाद आर्म्स लाइसेंस धारी इस कोशिश में हैं कि उन्हें अपने हथियार जमा न करना पड़े.
बताया जाता है कि रांची जिले में करीब 3500 से ज्यादा लोगों के पास लाइसेंसी हथियार है. अपनी व्यक्तिगत सुरक्षा और प्रतिष्ठान की सुरक्षा समेत अन्य कारणों का हवाला देते हुए जिला शस्त्र दंडाधिकारी के पास लोग यह आवेदन दे रहे हैं कि उनका हथियार चुनाव के दौरान जमा न कराया जाए. उनके आवेदनों पर विचार के बाद निर्णय लिया जा सकता है. जिला स्तर पर सभी आवेदनों की स्क्रूटनी और अलग-अलग थानों से आयी रिपोर्ट के आधार पर यह निर्णय लिया जाएगा कि आवेदन करने वाले व्यक्ति का हथियार चुनाव के दौरान जमा कराया जाए या नहीं. हथियार जमा नहीं करने का आवेदन देने वाले ज्यादातर लोग पेट्रोल पम्प संचालक हैं.