राहुल गांधी के दौरे को लेकर संबंधित जिलों को दिए गए कई आवश्यक दिशा निर्देश

यूटिलिटी

रांची : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के सात मई के एक दिवसीय दौरा कार्यक्रम को लेकर संबंधित जिलों को कई आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया गया है. प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति ने रविवार को बताया कि राहुल गांधी सर्वप्रथम टाटा कॉलेज चाईबासा में झारखंड मुक्ति मोर्चा की उम्मीदवार जोबा मांझी के समर्थन में 11:30 बजे तथा लोहरदगा उम्मीदवार सुखदेव भगत के समर्थन में दो बजे गुमला जिला के बसिया के कोनवीर में चुनावी सभा में भाग लेंगे.

उन्होंने कहा कि दोनों जगह पर आमसभा को सफल बनाने के लिए रांची,खूंटी,गुमला,लोहरदगा के कार्यकर्ता एवं नेताओं को निर्देश दिए गए हैं. साथ हीं सभा स्थल पर तैयारी की समीक्षा भी लगातार की जा रही है. इसके अलावा आईएनडीआईए के घटक दलों और उम्मीदवार के साथ भी बेहतर समन्वय स्थापित कर सभा के लिए आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *