दिशोम गुरु शिबू सोरेन के “संस्कार भोज” में शामिल हुए कई नेता, दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि
Ramgarh : झारखंड के पूर्व CM और दिशोम गुरु शिबू सोरेन के “संस्कार भोज” में शामिल होने के लिए आज उनके पैतृक गांव नेमरा, रामगढ़ स्थित आवास पर कई प्रमुख नेता पहुंचे। इस अवसर पर सभी ने शिबू सोरेन की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी और CM हेमंत सोरेन व उनके परिवारजनों से मिलकर अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं।
गणमान्य हस्तियों ने दी श्रद्धांजलिइस आयोजन में पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे, सांसद पप्पू यादव और पूर्व राज्यसभा सांसद आर.के. आनंद सहित कई गणमान्य हस्तियां शामिल हुईं। सभी ने शिबू सोरेन के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए और उनके सामाजिक व राजनीतिक योगदान को याद किया।
