![](https://i.ibb.co/99KF1gc6/1952a01898073d1e561b9b4f2e42cbd7-568682618.jpg)
पलामू : मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल से हत्याकांड के कैदी ऋषिकेश कुमार दुबे के फरार हो जाने की घटना के छह दिन बाद पलामू की एसपी रीष्मा रमेशन ने गुरूवार को एमआरएमसीएच के कैदी वार्ड का निरीक्षण किया. भौतिक सत्यापन के बाद कहा कि एमआरएमसीएच में पुरानी भवनाें को तोड़ा जा रहा है. ऐसे में कैदी वार्ड को शिफ्ट किया जायेगा. इसके लिए जेल अधीक्षक का भी पत्र मिला है. उन्होंने वार्ड से फरार हुए हत्याकांड के आरोपित ऋषिकेश कुमार दुबे के मामले में कहा कि कैदी के भागने के मामले में डीएसपी ने अपनी जांच रिपोर्ट सौंपी है. इसमें कई लोगों की संलिप्तता सामने आई है. दोषियों पर कार्रवाई की जा रही है.
उल्लेखनीय है कि गत 8 फरवरी शुक्रवार सुबह 7 बजे एमआरएमसीएच के कैदी वार्ड से हत्याकांड के आरोपित ऋषिकेश कुमार दुबे फरार हो गया था. उसके भागने से पहले कैदी वार्ड में फोन पर बातचीत करते सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. वीडियो को देखने से पूरी तरह स्पष्ट होता है कि कैदी को वार्ड से योजना के तहत भगाया गया. वार्ड के पुलिस जवान दिनेश राम के दावे भी संदिग्ध लगते हैं. पुलिस कैदी के साथ नजर आए दो युवकों का कॉल डिटेल एवं लोकेशन लेकर उन्हें ढूंढने की कोशिश कर रही है.
कैदी ऋषिकेश कुमार दुबे दिसंबर 2023 से हत्या के आरोप में जेल में बंद था. खांसी और सांस लेने में तकलीफ होने पर 30 जनवरी को उसे एमआरएमसीएच लाया गया था एवं इलाज किया जा रहा था. कैदी को भगाने के मामले में उसके साले की संलिप्तता सामने आयी है. जवान की भूमिका भी संदेह के घेरे में है.