इंटर कॉलेज एथलेटिक्स मीट के दूसरे दिन कई प्रतियोगिताओं का आयोजन

यूटिलिटी

खूटी : बिरसा कॉलेज खूंटी में आयोजित रांची यूनिवर्सिटी इंटर कॉलेज एथलेटिक्स मीट के दूसरे दिन शुक्रवार को पुरुष वर्ग की स्पर्धा की 5000 मीटर दौड, 400 और 200 मीटर दौड़, लॉन्ग जंप, ट्रिपल जंप, डिस्कस थ्रो, 400 रिले रेस और महिला वर्ग में 5000 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, जैवलिन थ्रो, ट्रिपल जंप, 400 मीटर और 100 मीटर रिले रेस का फाइनल इवेंट संपन्न हुए. दूसरे दिन बिरसा कॉलेज खूंटी को दो मेडल मिले. इस दौरान खिलाड़ियों में जोश और उत्साह देखने को मिला.

पुरुष वर्ग के फाइनल इवेंट का रिजल्ट

400 मीटर दौड़ में राम लखन सिंह यादव कॉलेज के रामचंद्र संगा को प्रथम, एसएस मेमोरियल कॉलेज के आशुतोष कुमार को द्वितीय और इसी कॉलेज की शोभित को तृतीय, ट्रिपल जंप में एसएस मेमोरियल कॉलेज रांची के विशाल कुमार को प्रथम, एसएस मेमोरियल कॉलेज के ही विराज कुमार को द्वितीय और संत जेवियर्स कॉलेज रांची के अर्पण कुजूर को तृतीय, 200 मीटर दौड़ में राम लखन सिंह यादव कॉलेज के रामचंद्र संग को प्रथम, करमचंद भगत कॉलेज बेड़ो के विक्की लोहरा को द्वितीय , राम लखन सिंह यादव कॉलेज के अमित ओहदार को तृतीय, 5000 मीटर दौड़ में एसएस मेमोरियल कॉलेज के प्रहलाद उरांव को प्रथम, जे एन कॉलेज धुर्वा के सुजीत सरकार को द्वितीय और जेएन कॉलेज के ही आकाश उरांव को तृतीय, लॉन्ग जंप में एसएस मेमोरियल कॉलेज के समीर उरांव को प्रथम, एसएस मेमोरियल कॉलेज के सूरज पासवान को द्वितीय, राम लखन सिंह यादव कॉलेज के अभिनय मिंज को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. 400 मीटर रिले रेस में राम लखन सिंह यादव कॉलेज को प्रथम, एसएस मेमोरियल कॉलेज को द्वितीय और कार्तिक उरांव कॉलेज गुमला को तृतीय, डिस्कस थ्रो में कार्तिक उरांव कॉलेज गुमला के लालचंद उरांव को प्रथम, बिरसा कॉलेज खूंटी के संटी कुमार को द्वितीय और सेंट जेवियर्स कॉलेज के सनी कुमार चौहान को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ.

महिला वर्ग के इवेंट का फाइनल रिजल्ट

200 मीटर दौड़ में एसएस मेमोरियल कॉलेज की अनन्या अम्बष्ट को प्रथम, संत जेवियर कॉलेज की जेनिस टोप्पो को द्वितीय, मारवाड़ी कॉलेज की आरती कुमारी को तृतीय, जैवलिन थ्रो में एसएस मेमोरियल कॉलेज की प्रतिभा कुमारी को प्रथम, संत जेवियर कॉलेज की प्रिया टेटे को द्वितीय और बिरसा कॉलेज की सिलवंती कंडिर को तृतीय स्थान, 100 मीटर रिले रेस में एसएस मेमोरियल कॉलेज को प्रथम, संत जेवियर कॉलेज को दूसरा, मारवाड़ी कॉलेज को तीसरा, 5000 मीटर दौड़ में एसएस मेमोरियल कॉलेज की सुमन कुमारी को प्रथम, कार्तिक उरांव कॉलेज गुमला की प्राकृतिक टोप्पो को द्वितीय, अभिलाषा केरकेट्टा को तृतीय, 100 मीटर रिले रेस में एसएस मेमोरियल कॉलेज को प्रथम, संत जेवियर कॉलेज को द्वितीय, मारवाड़ी कॉलेज को तृतीय, ट्रिपल जंप में एसएस मेमोरियल कॉलेज की प्रेमलता केरकेट्टा को प्रथम, हुस्न आरा परवीन को द्वितीय, संत जेवियर कॉलेज की जोशी टुडू को तृतीय, 400 मीटर रिले रेस में एसएस मेमोरियल को प्रथम संत जेवियर कॉलेज को द्वितीय और मारवाड़ी कॉलेज को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ.

शनिवार को तीन दिवसीय रांची विश्वविद्यालय इंटर कॉलेज एथलीट मीट संपन्न होगा. खेल प्रतियोगिता के सफल आयोजन में बिरसा कॉलेज खूंटी की प्रभारी प्राचार्या जे. किड़ो, राजकुमार गुप्ता, डॉ. जया भारती कुजूर, सहित कॉलेज के प्राध्यपकों और कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *