Mann ki Baat : विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी का ऐलान, झारखंड की इस महान विभूति की 150वीं जयंती मनाएगी सरकार

यूटिलिटी

Mann ki Baat :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 115वें एपिसोड में झारखंड का विशेष जिक्र करते हुए घोषणा की है कि उनकी सरकार भगवान बिरसा मुंडा और सरदार पटेल की 150वीं जयंती मनाएगी.

उलिहातू यात्रा का खास अनुभव

पीएम मोदी ने अपने जीवन में उलिहातू जाने के पल को याद करते हुए कहा कि वह पहले प्रधानमंत्री हैं जो भगवान बिरसा मुंडा के गांव पहुंचे. उन्होंने इस यात्रा को अपने लिए गौरवपूर्ण बताया और कहा कि इस दौरान उन्होंने झारखंड की धरती की शक्ति को महसूस किया.

जयंती समारोह की योजना

पीएम मोदी ने बताया कि सरदार पटेल की जयंती 31 अक्टूबर और भगवान बिरसा मुंडा की 15 नवंबर को मनाई जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि इन महापुरुषों का साहस और दूरदर्शिता देश के लिए प्रेरणा स्रोत है. इस अवसर पर पीएम मोदी ने दोनों महापुरुषों की विशेषता बताते हुए कहा कि उनके सामने विभिन्न चुनौतियाँ थीं, लेकिन उनका विजन हमेशा एकता का रहा है. सरकार इन जयंती समारोहों के माध्यम से देशवासियों को इनके योगदान से अवगत कराएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *