108 वर्षीया वयोवृद्ध मतदाता से मिले मनीष जायसवाल, लिया आशीर्वाद

यूटिलिटी

रामगढ़ : हजारीबाग लोकसभा के भाजपा उम्मीदवार मनीष जायसवाल घर-घर जाकर नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए कार्यों के बारे में बता रहे हैं. रविवार को वह रामगढ़ के 28 गांव में जनसंपर्क कर भाजपा के लिए समर्थन मांगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 62 वर्षों में सिर्फ भ्रष्टाचार किया और देशवासियों को ठगा. लेकिन नरेंद्र मोदी की 10 वर्षों की सरकार ने भारत को विश्व के अग्रणी स्थान पर पहुंचाया है. भाजपा सरकार ने देशवासियों के जीवन स्तर को और ऊंचा किया है. देश और समाज के विकास के लिए भाजपा को वोट देना है.

इस दौरान रामगढ़ जिले के भाजपा जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता और आजसू जिला अध्यक्ष दिलीप दांगी ने संयुक्त रूप से कहा कि हमारा गठबंधन स्वाभाविक है. हजारीबाग और रामगढ़ की जनता इस लोकसभा का फूल भी नरेंद्र मोदी को समर्पित करेगी.

मनीष जायसवाल ने रविवार को रामगढ़ के ग्राम कोठार में बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अभियान शुरू किया. मुर्रामकला में पटेल छात्रावास में लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. ग्राम छत्तर मांडू में समाजसेवी बिरेन सिंह और छत्तर असना टोला में 108 साल की उम्र की अति वृद्ध मतदाता से मिलकर उनका कुशलक्षेम जाना और आशिर्वाद प्राप्त किया. उन्होंने कोठार, छत्तर, असना टोला, लोधमा, कुंदुकलां पाहन टोला, कुंदुकलां केशरी टोला, कुरूम, बूढ़ा खोखरा, मुर्राम कलां, तेलीयातु, बरकाकाना चौक, घुटुआ, नया घूटवा, हेहल, अम्बाटांड़, चैनगढ़ा, नीचे टोला, नया नगर, रोबा कॉलोनी, सेंवटा रॉयल, सेंवटा, सेंवटा कोयला डिपो, बीआरएल कॉलोनी, रौता, मरार, मिश्रा टोला, बरवाटांड़, रांची रोड़ में जनसंपर्क और जनसंवाद कार्यक्रम चलाया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *