रांची : मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने के बाद शुक्रवार को प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के साथ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से दिल्ली में मुलाकात कर उनसे आशीर्वाद लिया. उन्होंने कहा कि पार्टी में एक सामान्य कार्यकर्ता के रूप में शामिल हुआ हूं. पार्टी जिस काम में लगाएगी उसे पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ पूरा करूंगा.
मुलाकात के संवाददाताओं से बातचीत में प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि नदी की धारा में हमेशा मरी हुई मछलियां बहती हैं, जिन्दा लोग तो धारा के विपरीत चलते हैं. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सरकार सुरक्षा की गारंटी होती है. जब सरकारें भय का कारण बन जाती हैं तो नौजवान कार्यकर्ताओं को हिम्मत के साथ मुकाबला करना पड़ता है.
ठाकुर ने कहा कि वर्तमान में देश में ऐसे हालात बन गए हैं कि सरकारी ताकत के बूते आम आदमी की आवाज को दबाने की प्रवृति लोकतंत्र के लिए चुनौती बन गई है. ऐसे में जयप्रकाश भाई पटेल जैसे लोग अब इन चुनौतियों को डटकर मुकाबला करने के लिए तैयार हैं और अब इनकी आवाज जो भाजपा में कुंड थी अब प्रखरता के साथ जनता में गुंजेगी. यह जानकारी प्रदेश कांग्रेस के महासचिव सह मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने दी.
जयप्रकाश को बांका से राजद का टिकट मिलने पर दी बधाई
रांची : राजद की प्रदेश उपाध्यक्ष अनीता यादव ने जयप्रकाश नारायण यादव को बधाई देते हुए कहा कि झारखंड के प्रभारी जयप्रकाश नारायण यादव पर एक बार फिर भरोसा जताते हुए लालू यादव ने बांका से उम्मीदवार बनाया. शुक्रवार को पटना में राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव और राबड़ी यादव के हाथों उन्हें सिंबल प्राप्त हुआ. राजद झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव और मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने उन्हें जीत की अग्रिम बधाई और शुभकामनाएं दी.