धीरज साहू प्रकरण में बौध डिस्टिलरीज के प्रबंधकों से पूछताछ, अबतक 500 करोड़ से अधिक कैश मिले

राँची

रांची : कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य धीरज साहू से संबंधित बौध डिस्टिलरीज कंपनी के ठिकाने पर रविवार को पांचवें दिन भी आयकर विभाग (आईटी) की छापेमारी हुई. कंपनी के दोनों मैनेजर राजेश साहू और बंटी साहू से पूछताछ की जा रही है. जब्त नोटों की गिनती एसबीआई के बोलांगीर स्थित मुख्य ब्रांच में जारी है.

अबतक लगभग 500 करोड़ रुपये की गिनती हुई

नोटों की गिनती पूरी की जा सके इसके लिए अधिक काउंटिंग मशीनें और मैनपावर लगाए गए हैं. अबतक लगभग 500 करोड़ रुपये की गिनती हुई है. पहले दो-तीन दिनों की छापेमारी में 300 करोड़ से अधिक बरामद हुए थे. चौथे दिन ओडिशा में सांसद धीरज साहू के मैनेजर के घर से 200 करोड़ से अधिक की बरामदगी की बात सामने आयी है. कुल मिलाकर आयकर विभाग के चार दिनों की छापेमारी में 500 से भी अधिक कैश मिले हैं.

50 अधिकारी शामिल

इस संबंध में ओडिशा एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक भगत बेहरा ने बताया कि हमें 176 बैग मिले और उनमें से 140 की गिनती हो चुकी है. बाकी की गिनती आज की जाएगी. गिनती प्रक्रिया में तीन बैंकों के अधिकारी शामिल हैं. हमारे 50 अधिकारी इसमें शामिल हैं. लगभग 40 नोट गिनने की मशीनें यहां लाई गईं हैं. 25 उपयोग में हैं और 15 बैकअप के रूप में रखी गई हैं. बताया गया है कि सांसद धीरज साहू के ठिकानों से जितनी नकदी मिल रही है, उनकी पूरी गिनती होने पर आंकड़ा 800-1000 करोड़ रुपये तक पहुंचने का अनुमान है. उल्लेखनीय है कि सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर छह दिसंबर से छापेमारी चल रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *