लचरागढ़/कोलेबिरा: प्रखंड क्षेत्र के लचरागढ़ स्थित ईंद टांड़ मैदान में हॉकी खेल समिति लचरागढ़ के द्वारा दो दिवसीय द मैन ऑफ़ द ट्राईबल्स हॉकी टूर्नामेंट खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया .उद्घाटन मैच में मुख्य अतिथि के रूप में हॉकी झारखंड के उपाध्यक्ष और हॉकी सिमडेगा के अध्यक्ष मनोज कोनबेगी, हॉकी सिमडेगा के वरिष्ठ पदाधिकारी सह टेक्निकल हेड पंखरासियुस टोप्पो, वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में खेल के संरक्षक क्लेमेंट टेटे और संत बियानी उच्च विद्यालय लचरागढ़ के ब्रदर बेंजामिन लकड़ा उपस्थित हुए.अतिथियों के द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर हॉकी खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया.
मौके पर खिलाड़ियों और उपस्थित दर्शकों को संबोधित करते हुए हॉकी सिमडेगा के अध्यक्ष मनोज कोनबेगी ने लचरागढ़ में आयोजित हॉकी टूर्नामेंट प्रतियोगिता के आयोजन समिति का कोटि-कोटि आभार व्यक्त करता हूं कि साथ ही खेल प्रतियोगिता में भाग ले रहे सभी टीमों को शुभकामनाएं देता हूं,आप लोग खेल की भावना से हॉकी खेल खेलें. आज हम लोग का सिमडेगा जिला पूरे विश्व में हॉकी के नर्सरी के रूप में प्रसिद्ध है. खेल से आप लोग रोजगार भी प्राप्त कर सकते हैं.खेल समिति के द्वारा यहां पर हो प्रतियोगिता का आयोजन कराकर स्थानीय स्तर के हॉकी खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का बीड़ा उठाया है,यह बहुत ही सराहनीय कार्य है.हॉकी सिमडेगा आप लोगों का आभार व्यक्त करता है,हमें इस तरह के हॉकी आयोजन से खुशी होती है.
सिमडेगा का पश्चिमी क्षेत्र हॉकी में बहुत आगे है लेकिन पूर्वी क्षेत्र उनके अपेक्षा कम है इसका मुख्य कारण है पूर्वी क्षेत्र के लोग कुछ जिला मुख्यालय से दूरी होने के कारण जिला आवागमन उतना नहीं हो पता है.दूसरा पहले इधर के लोग जिला उतना नहीं जाते थे लेकिन अब धीरे-धीरे जा रहे हैं तो निश्चित रूप से पूर्वी भाग में भी हॉकी का क्रेज निश्चित रूप से बढ़ेगा,. साथ ही लचरागढ़ में बेहतर हॉकी मैदान और एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम भी बनाया जा सकता है,बानो रेलवे स्टेशन से लचरागढ़ की दूरी महज 6-7 किलोमीटर है, अगर यहां के स्थानीय लोग या स्थानीय समिति के द्वारा हॉकी खेल मैदान का प्रस्ताव जाता है तो निश्चित रूप से यहां पर हॉकी मैदान बनाने की दिशा में पहल किया जाएगा और आने वाले समय में जिला स्तरीय,राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता का भी आयोजन कराया जाएगा.
खेल समिति के संरक्षक क्लेमेंट टेटे ने कहा कि द मैन ऑफ़ ट्राईबल्स हॉकी टूर्नामेंट इस लचरागढ़ क्षेत्र के लिए बहुत महत्व रखता है,क्योंकि यह हॉकी टूर्नामेंट बहुत दिनों से इस क्षेत्र में प्रायः लुप्त होते जा रहा है और इसको पुनः जागृत करने के लिए हम सबों ने निश्चय किया है कि हॉकी टूर्नामेंट के माध्यम से हम लोग विशेष कर ट्राईबल्स खिलाड़ियों को अवसर दें, उनका प्रशिक्षण हो और वे खेल में रुचि लें और इसी के साथ-साथ जो नई पीढ़ी हैं वे भी आगे बढ़ें और आगे बढ़कर वे अपने जीवन को सुसज्जित करें,तरक्की करें, अपने माता-पिता का नाम रोशन करें,खेल के मुख्य संरक्षक माननीय विधायक कोलेबिरा नमन बिक्सल कोनगाड़ी के पहल और सहयोग से इस हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है और इसका मुख्य उद्देश्य यही है कि अधिक कर अधिक संख्या में इस क्षेत्र के लोग हॉकी खेल में भाग लें बच्चों को होगी खेल में आगे बढ़ाने के लिए हॉकी सिमडेगा का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है यथासंभव हम सब भी बच्चों को आगे बढ़ाने में पूर्ण सहयोग करेंगे.
खेल समिति के मीडिया प्रभारी अल्बिनुस लुगुन, समीति के सदस्य जोसेफ सोरेंग और संजय पॉल केरकेट्टा ने जानकारी देते हुए बताया दो दिवसीय हॉकी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया हैखेल प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों के बीच हो रही है आज प्रथम दिन आठ टीमों के बीच खेल हो रही है,वहीं फाइनल मैच कल दिनांक 29 सितंबर को खेला जाएगा जिसमें मुख्य रूप से खेल के संरक्षक कोलेबिरा विधायक नमन बिक्सल कोनगाड़ी मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे.हम सब बहुत ही उत्सुकता पूर्वक इस खेल का आयोजन किए हैं.
खेल का पहला उद्घाटन मैच केवरकट्टा और संत बियानी स्कूल लचरागढ के बीच खेला गया,जिसमें केवरकट्टा के टीम 4-3 से विजयी रहा,दुसरा मैच गोविंदपुर बनाम कानारोंआ, तीसरा मैच बनकोबा बनाम जीतुटोली,चतुर्थ मैच कुजुर ब्रदर्स-B बनाम डूमरटोली, वहीं पांचवां मैच कुजुर ब्रदर्स- A बनाम चोरबांदु,छठा मैच केकेआर बनाम कोलेबिरा मुर्गा टोली,सप्तम मैच तोरपा बनाम बीकेटी,आठवां और आज का अंतिम मैच टाटी डुगडुगीया बनाम केंतुगा की टीम के बीच शानदार प्रदर्शन करते हुए हॉकी खेल खेला गया.खेल में प्रथम पुरस्कार ₹30000 रुपए,द्वितीय पुरस्कार ₹15000 वहीं मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज को भी पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया जाएगा.
हॉकी खेल प्रतियोगिता में मनोज कोनबेगी, पंखरासियुस टोप्पो, क्लेमेंट टेटे, अल्बिनुस लुगुन, जोसेफ सोरेंग, संजय पोल केरकेट्टा,ब्रदर बेंजामिन लकड़ा, सुरेश द्विवेदी, फुलकेरिया डांग, जॉर्ज कंडुलना, फादर एरिक जोसेफ कुल्लू, निर्णायक ओलिवर लुगुन, विल्सन लुगुन, हेरमुस लुगुन, शिलानंद बागे, लिनुस कुल्लू, ग्राम प्रधान राफेल लुगुन, हेवार्ड सुरीन, अजीत सुरीन के साथ समिति के अन्य सदस्य गण उपस्थित रहे.