Mallikarjun Kharge

मल्लिकार्जुन खड़गे ने साहिबगंज में शुरू किया हाथ से हाथ जोड़ो अभियान, मोदी सरकार को लिया निशाने पर

साहिबगंज

दुमका : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की शुरुआत करने के लिए शनिवार को ही झारखंड के दुमका पहुंचे. आज खड़गे ने साहिबगंज (Sahibganj) जिले के गुमानी से अभियान की शुरुआत की. कार्यक्रम के बाद जनसभा को संबोधित भी किया.

सीएम ने ट्वीट कर कहा-  झारखंड में स्वागत है

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने ट्वीट करके कहा है कि मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) का झारखंड में स्वागत है. खड़गे के आगमन पर एयरपोर्ट दुमका पर कांग्रेस के झारखंड प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे झारखंड के संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम, वरिष्ठ नेता कृष्णानंद झा सहित कई नेताओं ने स्वागत किया.

खड़गे ने की मोदी सरकार की आलोचना, अडाणी को बचाने के आरोप

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने आज केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi Government) की जमकर आलोचना की. श्री खड़गे ने शनिवार को झारखंड के पाकुड़ में एक सभा को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी सरकार पर अडाणी को बचाने के आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति की कुल संपत्ति वर्ष 2019 में एक लाख करोड़ रुपये थी. महज ढाई साल में उसकी संपत्ति बढ़कर 13 लाख करोड़ रुपये हो गयी. ये कैसे हुआ.

देश की सारी संपत्तियां एक व्यक्ति के हाथों में सौंप दी गयी

श्री खड़गे ने आरोप लगाया कि देश की सारी संपत्तियां एक व्यक्ति के हाथों में सौंप दी गयी है, लेकिन हमने इस मुद्दे को संसद में उठाया. सरकार को इस सवाल का जवाब देना चाहिए था, लेकिन सरकार ने जवाब नहीं दिया. उन्होंने कहा कि हमारे सवाल का जवाब देने की बजाय सरकार इसे असंसदीय करार दे दिया. उल्लेखनीय है कांग्रेस अध्यक्ष का पदभार संभालने के बाद मल्लिकार्जुन खरगे का यह पहला झारखंड दौरा है और इसको लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *