नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को कहा कि तेलंगाना विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत पक्की है. बुधवार को तेलंगाना विधानसभा के लिए हुई केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद खड़गे ने एक्स पर लिखा कि भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) नेता लगातार कांग्रेस पार्टी पर हमला करके अपनी घोर निराशा दिखा रहे हैं.
तेलंगाना में लोग कांग्रेस के प्रति भरोसा दिखा रहे
खड़गे ने आरोप लगाया कि बीआरएस, भाजपा, एएमआईएम के नेता भ्रष्टाचार में लिप्त पाए गए हैं. इन नेताओं के पास तेलंगाना के लोगों को झूठ, लूट और कमीशन के अलावा दिखाने के लिए कुछ नहीं है. तेलंगाना में लोग कांग्रेस के प्रति भरोसा दिखा रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत पक्की है.
तेलंगाना में कुल 119 विधानसभा सीट
उल्लेखनीय है कि आज कांग्रेस मुख्यालय में तेलंगाना विधानसभा चुनाव को लेकर एक बैठक हुई. इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे. तेलंगाना में कुल 119 विधानसभा सीट है. कांग्रेस आज की बैठक में 60 विधानसभा सीटों को लेकर चर्चा करने के लिए जुटी थी. तेलंगाना में 30 नवंबर को मतदान होगा. मतदान की गिनती तीन दिसंबर को होगी.