माले ने कोडरमा लोकसभा से विनोद सिंह को बनाया उम्मीदवार

यूटिलिटी

रांची : भाकपा-माले ने शनिवार को लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. पार्टी की ओर से विधायक विनोद सिंह को कोडरमा सीट से चुनाव में टिकट दिया गया है. इस संबंध में पार्टी की ओर से चर्च रोड स्थित कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी गई . इसमें पार्टी के पोलित ब्यूरो सदस्य जनार्दन प्रसाद, राज्य सचिव मनोज भक्त और शुभेंदु सेन मौजूद थे.

नेताओं ने संयुक्त रूप से कहा कि आईएनडीआईए गठबंधन की ओर से लोकसभा चुनाव 2024 में माले को कोडरमा से चुनाव लड़ने पर सहमति बनी है. ऐसे में पार्टी ने विनोद सिंह को पार्टी से टिकट दिया है. इसमें आईएनडीआईए गठबंधन पार्टियों की सहमति है. वर्तमान में विनोद सिंह बगोदर के विधायक हैं.

इसके साथ ही पार्टी की ओर से संकल्प पत्र भी जारी किया गया. इसमें विभिन्न राजनैतिक और आम मुद्दे शामिल किये गये है. वहीं दूसरी ओर माले विधायक विनोद सिंह से संपर्क करने पर उन्होंने पार्टी के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों का इसके लिए धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि वह पार्टी और महागठबंधन की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे. लोगों को जो उम्मीद भाकपा -माले और महागठबंधन से है उसे वह पूरा करने की कोशिश करेंगे. वह संसद में लोगों की आवाज को बुलंद करेंगे.

उन्होंने कहा कि पिछले कई सालों से यहां भाजपा जीतते आ रही हैं लेकिन, जितना विकास कोडरमा लोकसभा का होना चाहिए था वह नहीं हुआ है. यहां के लोगों की आकांक्षाओं का गला घोंटा गया है. उम्मीद के अनुसार काम नहीं हुआ है. उन्होंने कहा है कि अगर जनता उनको अपना सांसद चुनती है तो कई एक मुद्दों पर सुधार करेंगे.

बिनोद सिंह ने कहा कि कोडरमा में मजदूर, दलित और पिछड़ों की स्थिति में पिछले कई दशक से कोई सुधार नहीं हुआ है. वह प्रवासी मजदूरों की सुविधाओं का ध्यान रखेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *