राजस्थान में बड़ा सड़क हादसा : तेज रफ्तार कार ट्रक में घुसी, 2 बच्चों समेत 6 जिंदा जले

यूटिलिटी

चूरु : सीकर के फतेहपुर पुलिस थाना क्षेत्र के चूरू-सालासर हाईवे पर रविवार को तेज रफ्तार कार ट्रक से टकरा गई. हादसे के बाद कार और ट्रक में आग लग गई. आग से कार सवार छह लोग जिंदा गए.

पुलिस के मुताबिक मरने वालों में दो बच्चे, महिलाएं और पुरुष शामिल हैं. हादसा आशीर्वाद पुलिया पर चढ़ते ही 200 मीटर दूरी पर हुआ. आगे चलते ट्रक से कार पीछे से टकराई. ट्रक में रूई भरी हुई थी. कार यूपी नंबर की बताई जा रही है. हालांकि, मृतकों की संख्या के बारे में प्रशासन की ओर से अधिकृत पुष्टि नहीं हुई है.

फतेहपुर कोतवाली एसएचओ सुभाष बिजारणिया ने बताया कि हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर फतेहपुर, रामगढ़ और लक्ष्मणगढ़ से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई गई. करीब आधे घंटे में कार में लगी आग पर काबू पाया गया. कार के अंदर से जले लोगों को बाहर निकाला गया है. जले हुए लोगों की पहचान अभी नहीं हो पाई है. ट्रक में लगी आग को बुझाने का काम जारी है. हादसे की सूचना पर एसडीएम दमयंती कंवर, डीएसपी रामप्रताप बिश्नोई, फतेहपुर सदर एसएचओ मुनेशी मीणा भी मौके पर पहुंचीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *