गिरिडीह

गिरिडीह में बड़ी वारदात टली, अंतर्राज्यीय डकैत गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार

Giridih : गिरिडीह पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने अंतर्राज्यीय आपराधिक गिरोह के पांच सदस्यों को डकैती की योजना बनाते समय गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधियों में अमरदीप सोनी, सुधीर पोद्वार, संजय सोनी, रोहित कुमार सोनी और सुनील भाष्कर शामिल हैं। ये सभी जमुआ रेलवे स्टेशन के पास KD ज्वेलर्स में डकैती की प्लानिंग कर रहे थे।

गिरिडीह के पुलिस कप्तान डॉ विमल कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि जमुआ क्षेत्र में गिरोह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी कर रहा है। इस पर खोरीमहुआ के एसडीपीओ राजेन्द्र प्रसाद की देखरेख में विशेष टीम बनाई गई। टीम ने देर शाम छापेमारी की। पुलिस को देखते ही आठ अपराधी भागने लगे। जिनमें से पांच को पकड़ लिया गया, जबकि तीन आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, पांच मोबाइल फोन, एक सब्बल, एक गैस कटर और दो मोटरसाइकिल बरामद किए गए। सभी को जब्त कर थाना लाया गया है।

इस मामले में जमुआ थाना में कांड संख्या 193/2025 दर्ज की गई है। पुलिस ने बताया कि यह गिरोह पहले भी कई वारदातों को अंजाम दे चुका है, जिनमें कोडरमा की एक बड़ी डकैती शामिल है। फरार अपराधियों की तलाश में छापेमारी अभियान जारी है। पुलिस की तत्परता से गिरिडीह में एक बड़ी वारदात टल गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *